पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले स्वास्थ्य विभाग बड़े पैमाने पर डॉक्टरों और नर्सों के साथ दूसरे पारा मेडिकल स्टाफ की नियुक्तियां करेगा. जिन पदों पर नियुक्तियां की जानी हैं. उनमें सामान्य डॉक्टर, विशेषज्ञ डॉक्टर, जीएनएम और एएनएम के पद हैं. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने इसकी पुष्टि की है.
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि विभाग सितंबर महीने में 4 हजार डॉक्टरों की बहाली की प्रक्रिया पूरी कर लेगा. इसके अलावा इसी महीने सामान्य चिकित्सक, विशेषज्ञ चिकित्सक, जीएनएम और एएनएम के भी करीब साढ़े 12 हजार से अधिक पदों के लिए विज्ञापन जारी कर दिया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग पिछले 3 सालों में 21 हजार से ज्यादा पदों पर नियुक्तियां कर चुका है. जिसमें सामान्य डॉक्टर, विशेषज्ञ डॉक्टर, दंत चिकित्सक, सीनियर रेजिडेंट, सहायक प्राध्यापक, प्राध्यापक, एएनएम, जीएनएम और एक्स-रे टेक्नीशियन शामिल हैं.
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत इन पदों पर बहालियां होगी:
सामान्य डॉक्टर | 221 |
विशेषज्ञ डॉक्टर | 400 |
जीएनएम | 4000 |
एएनएम | 8000 |
पिछले तीन सालों में हुई नियुक्तियां एक नजर में
- सामान्य डॉक्टर - 535
- विशेषज्ञ डॉक्टर - 1465
- दंत चिकित्सक - 543
- पीजी डिप्लोमा - 48
- जूनियर रेजिडेंट -1094
- सीनियर रेजिडेंट-1393
- सीनियर रेजिडेंट - 603
- सहायक प्राध्यापक-1178
- सह प्राध्यापक एवं प्राध्यापक-245
- एनएनएम-6316
- जीएनएम-6501
- एक्स-रे टेकनिशियन-171
- ईसीजी टेकनिशियन-09
- ओटी सहायक-181
- अन्य पद - 1248
11 नए मेडिकल-डेंटल कॉलेजों का निर्माण
इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि राज्य में तीन सालों में 11 नए मेडिकल कॉलेज और एक डेंटल कॉलेज निर्माण की प्रक्रिया पूरी की गई है. इनमें 4 मेडिकल कॉलेज और एक डेंटल कॉलेज के निर्माण का कार्य चल रहा है. 2 मेडिकल कॉलेजों का शिलान्यास अगले कुछ दिनों में होगा. जबकि 4 मेडिकल कॉलेजों के लिए टेंडर निकाल दिया गया है. इस पर भी जल्द ही काम शुरू होगा.