पटना: बिहार में कोरोना वायरस ( corona virus ) के प्रकोप से निपटने के लिए युद्ध स्तर पर टीकाकरण अभियान ( Vaccination Campaign ) चल रहा है. वहीं टीकाकरण कार्यक्रम के दौरान कई तरह की लापरवाही भी हो रही है. राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में इन दिनों टीका लेने के बाद मोबाइल फोन पर गलत मैसेज आने से लाभुक परेशान हैं.
इसे भी पढ़ें:पटना में महिला को दो बार लगा दिया कोरोना का टीका, जानें अब कैसी है तबीयत
गलत मैसेज आने से लाभुक परेशान
मसौढ़ी क्षेत्र में टीकाकरण के दौरान टीका लेने के बाद मोबाइल पर गलत मैसेज आने से लाभुक परेशान हैं. परेशानी का आलम यह है कि कोविशील्ड का टीका लेने वाले लाभुक को कोवैक्सीन का मैसेज आ रहा है. ऐसे मे लाभुक परेशान हैं कि दूसरे डोज के दौरान कौन सा टीका लें.
नगर परिषद के विकास मित्र संजय कुमार ने गिरिजा कुमार हाई स्कूल में बने टीका केंद्र पर कोविशील्ड का टीका लिया था. लेकिन टीका लेने के बाद उनके मोबाइल पर कोवैक्सीन का मैसेज आया. मैसेज देखते ही विकास मित्र के होश उड़ गए.
इसे भी पढ़ें:वैक्सीनेशन सेंटर पर रिश्वत लेते पकड़ा गया कर्मचारी
चिकित्सा प्रभारी ने कही सुधार की बात
इस मामले में चिकित्सा प्रभारी डॉ रामानुज सिंह ने बताया कि डाटा एंट्री ऑपरेटर की लापरवाही के कारण गलत मैसेज आ रहे हैं. इसे अविलंब सुधार किया जाएगा.
टीकाकरण के दौरान कई तरह की शिकायतें लागातार मिल रही है. टीका का गलत मैसेज आने से लोग परेशान दिख रहे हैं. हालांकि चिकित्सा प्रभारी ने सभी डाटा ऑपरेटर को सख्त हिदायत दी है कि वह हड़बड़ी में कोई काम नहीं करें.
इसे भी पढ़ें:महिला को दो बार कोरोना टीका लगने पर बोले डॉक्टर्स- घबराने की जरूरत नहीं, रहना होगा सतर्क
बीते दिनों सामने आई थी बड़ी लापरवाही
गौरतलब है कि बीते 16 जून को पुनपुन प्रखंड के लखना पूर्वी पंचायत के बेलदारीचक स्थित मध्य विद्यालय में बने टीकाकरण केंद्र पर स्वास्थ्य कर्मचारियों के लापरवाही के चलते एक महिला को कुछ ही मिनट के अंतराल पर कोविड-19 के दो टीका लगा दिया गया था.