पटना: जिले के गोपालपुर गांव में आहर के पास शौच के लिए गई दिव्यांग किशोरी की डूबने से मौत हो गई. इस घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है. वहीं मृतक किशोरी की पहचान गोपालपुर गांव निवासी श्रीभगवान पासवान की 14 वर्षीय दिव्यांग पुत्री शिखा कुमारी के रूप में की गई है.
किशोरी की मौत
शिखा कुमारी रोज की तरह शुक्रवार की अहले सुबह गांव के बाहर आहर के पास शौच के लिए गई थी. इस दौरान वो आहर में फिसलकर गिर गई, जिससे उसकी डूबने से मौत हो गई. ग्रामीणों ने मृतका का शव आहर में देखा, जिसके बाद स्थानीय पुलिस को सूचना दी. वहीं मौके पर पहुंची मनेर पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की सहायता से शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. वहीं मौत की जानकारी मिलने के बाद मृतका के परिजनों में कोहराम मच गया.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई
मनेर थानाध्यक्ष मधुसूदन कुमार ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि गोपालपुर गांव में एक किशोरी की डूबने से मौत हो गई. प्रथम दृष्टया किशोरी की डूबने से मौत सामने आई है, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. वहीं मृतक के परिजनों का कहना है कि किशोरी दिव्यांग थी और दिमागी हालत ठीक नहीं थी. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.