पटना: कोरोना महामारी के बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इन दिनों सोशल मीडिया के माध्यम से सरकार को घेरने में लगे हुए हैं. तेजस्वी यादव की ओर से लगाए जा रहे आरोपों पर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने तंज कसा है. साथ ही तेजस्वी यादव को कई नसीहत भी दी.
ये भी पढ़ें- तेजस्वी ने नीतीश सरकार को फिर घेरा, कहा- सरकार ना काम कर रही हैं, न करने दे रही हैं
हम के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भले ही सरकार के कार्यों पर प्रश्नचिन्ह खड़ा कर रहे हैं. लेकिन सरकार इस महामारी के दौरान अच्छा काम कर रही है. इसलिए तेजस्वी यादव से अनुरोध है कि यदि वो सरकार की मदद करना चाहते हैं, तो उनके पास अवैध तरीके से जितनी भी संपत्ति अर्जित की गई है. उन संपत्तियों को मुख्यमंत्री रिलीफ फंड में जमा कर दें. ताकि गरीबों की सेवा की जा सके.
'हवा हवाई नेता हैं तेजस्वी'
इसके अलावा हम प्रवक्ता ने तेजस्वी पर तंज कसते हुए कहा कि तेजस्वी यादव हवा हवाई नेता हैं. वो सिर्फ फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से ही सरकार पर हमला करते हैं. लोकतंत्र में जितनी मजबूत सरकार है, उतना ही मजबूत विपक्ष भी है. इसलिए दोनों नेताओं को जनता की मदद करनी चाहिए. तेजस्वी यादव यदि सोशल मीडिया से बाहर निकलकर जनता की सेवा करते हैं, तो हमें सबसे अधिक खुशी होगी. हम चाहते हैं कि तेजस्वी यादव सरकार की ओर से किए जा रहे कार्यों की देखरेख करें, ताकि जो कुछ भी कमी हो वह सरकार के सामने रखें और सरकार उन कमियों को दूर करेगी.
तेजस्वी पर तंज कसने में व्यस्त
बता दें कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने पार्टी के नेताओं के साथ वर्चुअल बैठक की थी. इसके बाद से लगातार तेजस्वी यादव सोशल मीडिया के माध्यम से सरकार पर हमलावर है. हालांकि तेजस्वी यादव की ओर से पूछे जा रहे सवालों पर भले ही सत्ता पक्ष जबाव ना दे, लेकिन तंज कसने में लगा हुआ है.