ETV Bharat / state

बोले गुप्तेश्वर पांडेय- लोगों से बात कर तय करूंगा, आगे क्या करना है

गुप्तेश्वर पांडे ने 34 साल के बाद बतौर बिहार डीजीपी वीआरएस ले लिया है. कहा जा रहा है कि आगामी चुनाव में वे राजनीति में कदम रखेंगे इसलिए उन्होंने ऐसा किया. हालांकि, पूर्व डीजीपी ने कहा कि अभी उन्होंने कुछ तय नहीं किया है.

गुप्तेश्वर पांडे
गुप्तेश्वर पांडे
author img

By

Published : Sep 23, 2020, 12:21 PM IST

Updated : Sep 23, 2020, 12:31 PM IST

पटना: बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा है कि अभी उन्होंने राजनीति में आने के बारे में कोई फैसला नहीं किया है. बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले गुप्तेश्वर पांडेय ने मंगलवार को अचानक वीआरएस ले लिया. वे अगले साल फरवरी में रिटायर होने वाले थे.

उन्होंने कहा कि, मैं आज की तारीख में डीजीपी नहीं हूं. मैंने न कोई राजनीतिक पार्टी ज्वॉइन की है न ही मैं अभी कोई कोई राजनेता हूं. उन्होंने कहा कि, जब कोई राजनीतिक पार्टी ज्वॉइन करुंगा तो आप सबको बताकर ज्वॉइन करुंगा.

गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि, सोसायटी में काम करने का तरीका केवल राजनीति ज्वॉइन करना नहीं है. बिना राजनीति ज्वॉइन किए हुए भी समाज में सेवा की जा सकती है. साथ ही उन्होंने कहा कि, मैं जब यह तय करुंगा की राजनीति में जाना है और तय पार्टी के बारे में सोचूंगा तो आप सब को बता दूंगा.

देखें रिपोर्ट.

'2 महीने से मेरा जीना मुश्किल था'

बिहार के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गुप्तेश्वर पांडेय ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) ले लिया है. बिहार सरकार के पुलिस महानिदेशक भारतीय पुलिस सेवा के 1987 बैच के अधिकारी पांडेय ने इससे पहले वीआरएस का आवेदन दिया था, जिसे सरकार ने मंजूर कर लिया. वीआरएस के बाद उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि मैंने स्‍वैच्छिक सेवानिवृत्ति स्‍कीम ले लिया है. यह मेरा अधिकार है. 2 महीने से मेरा जीना मुश्किल था. हर रोज इस्तीफे को लेकर फोन आ रहे थे. लोग खबर चला रहे थे.

'गुप्तेश्वर पांडे डीजीपी नहीं है, मैं स्वतंत्र हूं'

गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि मैंने 34 साल की सेवा अवधि पूरी की है. इस अवधि में किसी भी दल का कोई नेता या पार्टी मुझ पर पूर्वाग्रह का आरोप नहीं लगा सकता है. आज तक किसी ने मेरी निष्पक्षता पर उंगली नहीं उठाई है. मैंने सभी का काम किया है. किसी अपराधी के साथ कोई समझौता नहीं किया. सब पर कहर बनकर टूटा हूं. 50 से अधिक मुठभेड़ की है. मुझे कोई नहीं कह सकता कि मैंने किसी निर्दोष के साथ कुछ गलत किया हो. आज की तिथि में गुप्तेश्वर पांडे डीजीपी नहीं है. मैं स्वतंत्र हूं. लाखों लोग मेरे पास आ रहे हैं. मैं उनसे बात करूंगा, तब कुछ कहूंगा. मैंने पॉलीटिकल पार्टी अभी ज्वॉइन नहीं की है. बक्सर, बेगूसराय और बगहा हर जगह से लोग मेरे पास आ रहे हैं.

सुशांत केस से मेरा कोई निजी संबंध नही- डीजीपी
गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि मैंने 34 साल तक के ईमानदारी से अपनी ड्यूटी की है. सुशांत कि केस मेरे से कोई लेना-देना नहीं है. सुशांत के साथ जो मुंबई में हुआ. यहां उसका बुजुर्ग निराश बाप ने हमसे न्याय की गुहार लगाई थी हमने उनका काम किया. मेरे अनुशंसा पर बिहार सरकार ने सीबीआई जांच की अनुशंसा की. इस पर बहुत हंगामा भी हुआ. मेरे अधिकारी के साथ गलत हुआ. इस बात को खुद सर्वोच्च न्यायालय ने कहा है. मैंने जो किया डीजीपी के हिसाब से किया. बहुत लोग सुशांत के केस से मुझे जोड़ कर देख रहे थे. मेरे घर में कोई कलेक्टर जज नहीं था. मेरे परिवार के लोग अनपढ़ थे. मैंने झोला और बोरा लेकर दूसरे गांव जाकर अपना पढ़ाई कंप्लीट किया है. मैंने अपने जीवन में बहुत संघर्ष किया है. मैंने गरीब की परिभाषा जानी जब भुइया के घर गया और वहां पर रहकर खाना खाया करता था.

'मैंने ईमानदारी से निभाई अपनी ड्यूटी'
बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने बताया कि जब मैं बेगूसराय में काम किया, उस वक्त बेगूसराय अपराध के मामले में बिहार में टॉप पर था. मैंने वहां जाकर नियंत्रण किया. अभी आप सोच कर देखिए वहां शांति है. अपराध के मामले में तब पुलिस के पास राइफल हुआ करता था तो हम रायफल से मुकाबला करते थे. अपराधियों और नक्सलियों के पास एक 47 हथियार हुआ करते थे. मैं जहां रहा वहां गांव-गांव दौड़ता रहा. लोगों से अपराध के खिलाफ एकजुट करने के लिए अपील करता था. उस वक्त कौन सी मुझे राजनीति करनी थी. मैंने अपने घर में आज से 10 साल पहले तक दलित की बेटी की शादी करवाई. बिहार में कहीं उन्माद होता था तब तक गुप्तेश्वर पांडे को भेजा जाता था क्योंकि मैं जाकर स्थिति को संभाल लेता था. इस साल किसी तरह के मामले आए. देश में कई जगह उनसे हुए लेकिन बिहार में सीएए, एनआरसी और ट्रिपल तलाक जैसे मुद्दे को मैंने स्थिति को संभाला था.

आज सोशल मीडिया पर आएंगे Live

वहीं, गुप्तेश्वर पांडेय ने आज शाम 6 बजे अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर लाइव आएंगे. उन्होंने ट्वीट कर ये जानकारी दी है. गुप्तेश्वर पांडेय ने ट्वीट कर लिखा- '23 सितंबर को शाम 6 बजे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लाइव आऊंगा.' उन्होंने फोटों के कैप्शन में लिखा- 'मेरी कहानी, मेरी जुबानी.'

बता दें कि गुप्तेश्वर पांडेय ने साल 2009 में लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए भी रिटायर्मेंट ले लिया था. लेकिन बाद में राज्य सरकार ने उनकी वीआरएस याचिका स्वीकार नहीं की और उन्हें पुलिस सेवा में बहाल कर दिया था.

गुप्तेश्वर पांडेय ने लिया वीआएस

इससे पहले, बिहार के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गुप्तेश्वर पांडेय ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) ले लिया है. बिहार सरकार के पुलिस महानिदेशक भापुसे के 1987 बैच के अधिकारी पांडेय ने इससे पहले वीआरएस का आवेदन दिया था, जिसे सरकार ने मंजूर कर लिया. बिहार के गृह विभाग (आरक्षी शाखा) ने मंगलवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी. गुप्तेश्वर पांडेय को पिछले वर्ष बिहार का पुलिस महानिदेशक बनाया गया था. वे अगले साल फरवरी में सेवानिवृत्त होने वाले थे.

लड़ सकते हैं चुनाव

इधर, पांडेय के विधानसभा चुनाव लड़ने की अटकलें भी लगाई जा रही हैं. हालांकि अब तक पांडेय ने इसकी घोषणा नहीं की है. बता दें कि फिल्म अभिनेता और पटना के रहने वाले सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में पांडेय देशभर में अपने बयानों को लेकर खूब चर्चित हुए थे. तभी से यह कयास लगाया जाने लगा था कि पांडेय बिहार में चुनाव लड़ेंगे.

पटना: बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा है कि अभी उन्होंने राजनीति में आने के बारे में कोई फैसला नहीं किया है. बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले गुप्तेश्वर पांडेय ने मंगलवार को अचानक वीआरएस ले लिया. वे अगले साल फरवरी में रिटायर होने वाले थे.

उन्होंने कहा कि, मैं आज की तारीख में डीजीपी नहीं हूं. मैंने न कोई राजनीतिक पार्टी ज्वॉइन की है न ही मैं अभी कोई कोई राजनेता हूं. उन्होंने कहा कि, जब कोई राजनीतिक पार्टी ज्वॉइन करुंगा तो आप सबको बताकर ज्वॉइन करुंगा.

गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि, सोसायटी में काम करने का तरीका केवल राजनीति ज्वॉइन करना नहीं है. बिना राजनीति ज्वॉइन किए हुए भी समाज में सेवा की जा सकती है. साथ ही उन्होंने कहा कि, मैं जब यह तय करुंगा की राजनीति में जाना है और तय पार्टी के बारे में सोचूंगा तो आप सब को बता दूंगा.

देखें रिपोर्ट.

'2 महीने से मेरा जीना मुश्किल था'

बिहार के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गुप्तेश्वर पांडेय ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) ले लिया है. बिहार सरकार के पुलिस महानिदेशक भारतीय पुलिस सेवा के 1987 बैच के अधिकारी पांडेय ने इससे पहले वीआरएस का आवेदन दिया था, जिसे सरकार ने मंजूर कर लिया. वीआरएस के बाद उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि मैंने स्‍वैच्छिक सेवानिवृत्ति स्‍कीम ले लिया है. यह मेरा अधिकार है. 2 महीने से मेरा जीना मुश्किल था. हर रोज इस्तीफे को लेकर फोन आ रहे थे. लोग खबर चला रहे थे.

'गुप्तेश्वर पांडे डीजीपी नहीं है, मैं स्वतंत्र हूं'

गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि मैंने 34 साल की सेवा अवधि पूरी की है. इस अवधि में किसी भी दल का कोई नेता या पार्टी मुझ पर पूर्वाग्रह का आरोप नहीं लगा सकता है. आज तक किसी ने मेरी निष्पक्षता पर उंगली नहीं उठाई है. मैंने सभी का काम किया है. किसी अपराधी के साथ कोई समझौता नहीं किया. सब पर कहर बनकर टूटा हूं. 50 से अधिक मुठभेड़ की है. मुझे कोई नहीं कह सकता कि मैंने किसी निर्दोष के साथ कुछ गलत किया हो. आज की तिथि में गुप्तेश्वर पांडे डीजीपी नहीं है. मैं स्वतंत्र हूं. लाखों लोग मेरे पास आ रहे हैं. मैं उनसे बात करूंगा, तब कुछ कहूंगा. मैंने पॉलीटिकल पार्टी अभी ज्वॉइन नहीं की है. बक्सर, बेगूसराय और बगहा हर जगह से लोग मेरे पास आ रहे हैं.

सुशांत केस से मेरा कोई निजी संबंध नही- डीजीपी
गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि मैंने 34 साल तक के ईमानदारी से अपनी ड्यूटी की है. सुशांत कि केस मेरे से कोई लेना-देना नहीं है. सुशांत के साथ जो मुंबई में हुआ. यहां उसका बुजुर्ग निराश बाप ने हमसे न्याय की गुहार लगाई थी हमने उनका काम किया. मेरे अनुशंसा पर बिहार सरकार ने सीबीआई जांच की अनुशंसा की. इस पर बहुत हंगामा भी हुआ. मेरे अधिकारी के साथ गलत हुआ. इस बात को खुद सर्वोच्च न्यायालय ने कहा है. मैंने जो किया डीजीपी के हिसाब से किया. बहुत लोग सुशांत के केस से मुझे जोड़ कर देख रहे थे. मेरे घर में कोई कलेक्टर जज नहीं था. मेरे परिवार के लोग अनपढ़ थे. मैंने झोला और बोरा लेकर दूसरे गांव जाकर अपना पढ़ाई कंप्लीट किया है. मैंने अपने जीवन में बहुत संघर्ष किया है. मैंने गरीब की परिभाषा जानी जब भुइया के घर गया और वहां पर रहकर खाना खाया करता था.

'मैंने ईमानदारी से निभाई अपनी ड्यूटी'
बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने बताया कि जब मैं बेगूसराय में काम किया, उस वक्त बेगूसराय अपराध के मामले में बिहार में टॉप पर था. मैंने वहां जाकर नियंत्रण किया. अभी आप सोच कर देखिए वहां शांति है. अपराध के मामले में तब पुलिस के पास राइफल हुआ करता था तो हम रायफल से मुकाबला करते थे. अपराधियों और नक्सलियों के पास एक 47 हथियार हुआ करते थे. मैं जहां रहा वहां गांव-गांव दौड़ता रहा. लोगों से अपराध के खिलाफ एकजुट करने के लिए अपील करता था. उस वक्त कौन सी मुझे राजनीति करनी थी. मैंने अपने घर में आज से 10 साल पहले तक दलित की बेटी की शादी करवाई. बिहार में कहीं उन्माद होता था तब तक गुप्तेश्वर पांडे को भेजा जाता था क्योंकि मैं जाकर स्थिति को संभाल लेता था. इस साल किसी तरह के मामले आए. देश में कई जगह उनसे हुए लेकिन बिहार में सीएए, एनआरसी और ट्रिपल तलाक जैसे मुद्दे को मैंने स्थिति को संभाला था.

आज सोशल मीडिया पर आएंगे Live

वहीं, गुप्तेश्वर पांडेय ने आज शाम 6 बजे अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर लाइव आएंगे. उन्होंने ट्वीट कर ये जानकारी दी है. गुप्तेश्वर पांडेय ने ट्वीट कर लिखा- '23 सितंबर को शाम 6 बजे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लाइव आऊंगा.' उन्होंने फोटों के कैप्शन में लिखा- 'मेरी कहानी, मेरी जुबानी.'

बता दें कि गुप्तेश्वर पांडेय ने साल 2009 में लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए भी रिटायर्मेंट ले लिया था. लेकिन बाद में राज्य सरकार ने उनकी वीआरएस याचिका स्वीकार नहीं की और उन्हें पुलिस सेवा में बहाल कर दिया था.

गुप्तेश्वर पांडेय ने लिया वीआएस

इससे पहले, बिहार के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गुप्तेश्वर पांडेय ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) ले लिया है. बिहार सरकार के पुलिस महानिदेशक भापुसे के 1987 बैच के अधिकारी पांडेय ने इससे पहले वीआरएस का आवेदन दिया था, जिसे सरकार ने मंजूर कर लिया. बिहार के गृह विभाग (आरक्षी शाखा) ने मंगलवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी. गुप्तेश्वर पांडेय को पिछले वर्ष बिहार का पुलिस महानिदेशक बनाया गया था. वे अगले साल फरवरी में सेवानिवृत्त होने वाले थे.

लड़ सकते हैं चुनाव

इधर, पांडेय के विधानसभा चुनाव लड़ने की अटकलें भी लगाई जा रही हैं. हालांकि अब तक पांडेय ने इसकी घोषणा नहीं की है. बता दें कि फिल्म अभिनेता और पटना के रहने वाले सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में पांडेय देशभर में अपने बयानों को लेकर खूब चर्चित हुए थे. तभी से यह कयास लगाया जाने लगा था कि पांडेय बिहार में चुनाव लड़ेंगे.

Last Updated : Sep 23, 2020, 12:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.