पटना: बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने राज्य के कई विश्वविद्यालयों की शैक्षणिक गतिविधियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को विभिन्न पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं आयोजित कर सितंबर-अक्टूबर तक उनके परिणाम प्रकाशित करने का निर्देश दिया.
राज्यपाल ने कहा कि इस वर्ष परीक्षाओं का आयोजन और परीक्षा फल का प्रकाशन एक निश्चित समय अवधि में इस तरह किया जाना चाहिए, ताकि आगामी वर्ष के शैक्षणिक सत्र के समय पर शुरू होने में कोई व्यवधान नहीं हो. साथ ही शुल्क भुगतान की सुविधा भी ऑनलाइन प्रदान करने का निर्देश दिया.
शैक्षणिक गतिविधियों की गई समीक्षा
राज्यपाल फागू चौहान ने पटना विश्वविद्यालय, नालंदा खुला विश्वविद्यालय, आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय, मौलाना मजहरूल हक अरबी फारसी विश्वविद्यालय, पूर्णिया विश्वविद्यालय, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय और बीएन मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा की शैक्षणिक गतिविधियों की समीक्षा की.
ऑनलाइन डिग्री वितरण करने का निर्देश
फागू चौहान ने स्वयं प्रभा ऑनलाइन शिक्षण प्रणाली के तहत महाविद्यालयों विश्वविद्यालयों के सभी विभागों को निबंधित कराने के लिए सभी कुलपतियों को निर्देश दिया. उन्होंने छात्र के अनुपात में शिक्षक की नियुक्ति करने का भी निर्देश दिया. राज्यपाल ने बैठक में उपस्थित कुलपतियों को ऑनलाइन डिग्री वितरण और डिग्री की नेट पर अपलोडिंग काम में तेजी लाने के लिए कहा.
'वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष तैयार करें सभी कुलपति'
राज्यपाल ने यूजीसी के मापदंडों और दिशा निर्देश का पालन करने का भी निर्देश दिया. साथ ही नेट मान्यता के लिए कार्य में गति लाने का भी निर्देश दिया. राज्यपाल ने सभी विश्वविद्यालय कुलपतियों को कहा कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष की व्यवस्था जल्द से जल्द कर लें, जिससे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करने में कोई परेशानी ना हो.