पटना: राज्यपाल फागू चौहान ने रमजान का महीना शुरू होने के मौके पर सभी बिहार वासियों विशेषकर मुसलमान भाई-बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी है. राज्यपाल ने कहा कि रमजान महीने में खुदा के सभी बंदे उसकी रहमतों से पूरी तरह खुशहाल और इबादत में रमे होते हैं. मैं कामना करता हूं कि सभी रोजेदारों की पवित्र दुआएं मकबूल हों, ताकि पूरे देश और समाज में अमन-चैन और भाईचारा कायम रहे. साथ ही बिहार भी तेजी से तरक्की के रास्ते पर लगातार आगे बढ़ता रहे.
प्रदेश के कई मंत्रियों ने दी रमजान की बधाई
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी रमजान महीने की लोगों को बधाई दी है. साथ ही मौके पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए प्रत्येक व्यक्ति को सतर्क रहने की अपील भी की है. फागू चौहान ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव का सबसे अच्छा उपाय सोशल डिस्टेंसिंग है. इसलिए सभी घर के अंदर ही इबादत करें. बता दें कि बिहार सरकार के कई मंत्रियों ने भी रमजान पर लोगों को बधाईयां दी है. मंत्रियों ने लोगों से बिहार के विकास और सौहार्द की दुआ करने की गुजारिश की है.
पाक माह रमजान के चांद की पुष्टि
वहीं, इमारत-ए-शरिया ने भी रोजेदारों से घर के अंदर ही खुदा की इबादत करने की अपील की है. शुक्रवार को चांद के दीदार के साथ ही रमजान का पाक महीना आज से शुरू हो गया है. इमारत-ए-शरिया के काजी सैयद अब्दुल जलील और खानकाह मुजिबिया के प्रबंधक मौलाना मिन्हाजउद्दीन कादरी ने पाक माह रमजान के चांद होने का शुक्रवार को देर शाम ऐलान किया था. हालांकि, पटना में बादल होने के कारण चांद नहीं दिखा, लेकिन इमारत-ए-शरिया के कार्यवाहक नाजिम मौलाना शिबली कासमी ने कहा कि दूसरे राज्यों और बिहार के अरवल, मुंगेर, जमालपुर सहित कई जगहों पर रमजान का चांद देखा गया है.