ETV Bharat / state

जस्टिस अजय त्रिपाठी के निधन पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने जताया शोक - rjd

जस्टिस अजय कुमार त्रिपाठी के निधन से प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गई. राज्यपाल फागू चौहान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कई राजनीतिक दिग्गजों ने शोक व्यक्त किया है.

जस्टिस अजय त्रिपाठी
जस्टिस अजय त्रिपाठी
author img

By

Published : May 3, 2020, 3:16 PM IST

Updated : May 3, 2020, 3:30 PM IST

पटना: जस्टिस अजय कुमार त्रिपाठी के निधन पर राज्यपाल फागू चौहान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक व्यक्त किया है. राजपाल फागू चौहान ने लोकपाल के न्यायिक सदस्य छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश और पटना उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश अजय कुमार त्रिपाठी के निधन पर कहा कि विधि एवं न्याय जगत को अपूरणीय क्षति हुई है.

मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि जस्टिस अजय कुमार त्रिपाठी मूलत: बिहार के रहने वाले थे. प्रसिद्ध कानूनविद और बहुमुखी प्रतिभा के धनी व्यक्ति थे. उनके निधन से विधि एवं न्याय के क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति और उनके परिजनों को दुख की घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. वहीं, बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने भी कहा कि हमने अपना एक अच्छा मित्र खो दिया है.

सीएम नीतीश कुमार
सीएम नीतीश कुमार

विपक्ष के कई नेता ने भी शोक व्यक्त किया है
आरजेडी के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि अजय जी की उम्र मात्र 62 वर्ष थी. डेढ़ महीना पहले उनसे फोन पर बात हुई थी. मेरे साथ उनका व्यक्तिगत और पारिवारिक संबंध था. मेरे लिए वे एक छोटे भाई की तरह थे, उनका असमय चला जाना मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है.

पटना: जस्टिस अजय कुमार त्रिपाठी के निधन पर राज्यपाल फागू चौहान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक व्यक्त किया है. राजपाल फागू चौहान ने लोकपाल के न्यायिक सदस्य छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश और पटना उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश अजय कुमार त्रिपाठी के निधन पर कहा कि विधि एवं न्याय जगत को अपूरणीय क्षति हुई है.

मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि जस्टिस अजय कुमार त्रिपाठी मूलत: बिहार के रहने वाले थे. प्रसिद्ध कानूनविद और बहुमुखी प्रतिभा के धनी व्यक्ति थे. उनके निधन से विधि एवं न्याय के क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति और उनके परिजनों को दुख की घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. वहीं, बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने भी कहा कि हमने अपना एक अच्छा मित्र खो दिया है.

सीएम नीतीश कुमार
सीएम नीतीश कुमार

विपक्ष के कई नेता ने भी शोक व्यक्त किया है
आरजेडी के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि अजय जी की उम्र मात्र 62 वर्ष थी. डेढ़ महीना पहले उनसे फोन पर बात हुई थी. मेरे साथ उनका व्यक्तिगत और पारिवारिक संबंध था. मेरे लिए वे एक छोटे भाई की तरह थे, उनका असमय चला जाना मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है.

Last Updated : May 3, 2020, 3:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.