पटना: जस्टिस अजय कुमार त्रिपाठी के निधन पर राज्यपाल फागू चौहान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक व्यक्त किया है. राजपाल फागू चौहान ने लोकपाल के न्यायिक सदस्य छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश और पटना उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश अजय कुमार त्रिपाठी के निधन पर कहा कि विधि एवं न्याय जगत को अपूरणीय क्षति हुई है.
मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि जस्टिस अजय कुमार त्रिपाठी मूलत: बिहार के रहने वाले थे. प्रसिद्ध कानूनविद और बहुमुखी प्रतिभा के धनी व्यक्ति थे. उनके निधन से विधि एवं न्याय के क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति और उनके परिजनों को दुख की घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. वहीं, बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने भी कहा कि हमने अपना एक अच्छा मित्र खो दिया है.
विपक्ष के कई नेता ने भी शोक व्यक्त किया है
आरजेडी के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि अजय जी की उम्र मात्र 62 वर्ष थी. डेढ़ महीना पहले उनसे फोन पर बात हुई थी. मेरे साथ उनका व्यक्तिगत और पारिवारिक संबंध था. मेरे लिए वे एक छोटे भाई की तरह थे, उनका असमय चला जाना मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है.