ETV Bharat / state

प्रो कबड्डी लीग की पटना पायरेट्स टीम को सरकार करेगी प्रायोजित, 'ब्लिसफुल बिहार' लिखी जर्सी में टीम मुकाबला में उतरेगी - ईटीवी भारत न्यूज

Pro Kabaddi League 2023: पटना के संदीप कुमार बिहार से पहली बार नीलामी द्वारा प्रो कबड्डी लीग में पटना पायरेट्स टीम द्वारा चुने गए हैं. पटना पायरेट्स और तेलगू टाइटन्स के बीच आज रात 8 बजे अहमदाबाद में मुकाबला होगा.

प्रो कबड्डी लीग 2023
प्रो कबड्डी लीग 2023
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 6, 2023, 5:08 PM IST

Updated : Dec 6, 2023, 5:43 PM IST

पटना: प्रो कबड्डी लीग की पटना पायरेट्स टीम को पहली बार बिहार सरकार प्रायोजित कर रही है. बिहार प्रो कबड्डी लीग के पटना पायरेट्स टीम का मुख्य प्रायोजक है. प्रो कबड्डी लीग के 10 वें सीजन में पटना पायरेट्स टीम का मुख्य प्रायोजक बनी है. टीम के खिलाड़ी ब्लिसफुल बिहार लिखी हुई जर्सी के साथ मुकाबला में उतरेंगे. बिहार पहली बार किसी खेल का प्रायोजक बन रहा है.

संदीप कुमार का पटना पायरेट्स टीम में नीलामी: बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवीन्द्रण शंकरण ने बताया कि पटना के संदीप कुमार बिहार से पहली बार नीलामी द्वारा प्रो कबड्डी लीग में पटना पायरेट्स टीम में चुने गये हैं. पटना पायरेट्स और तेलगू टाइटन्स के बीच बुधवार रात आठ बेटे अहमदाबाद में पहला मुकाबला होगा. 2 दिसंबर से शुरू प्रो कबड्डी लीग में 21 फरवरी तक देश के अलग अलग 12 शहरों में 12 टीमों के बीच होगा. मुकाबला हर टीम 22 मैच खेलेगी.

26 से 31 जनवरी पटना में होगा प्रो कबड्डी लीग: उन्होंने बताया कि पटना के पाटलिपुत्र खेल परिसर के इंडोर स्टेडियम में 26 से 31 जनवरी प्रो कबड्डी लीग का मुकाबला होगा. प्रो कबड्डी लीग आयोजन को लेकर पाटलिपुत्र खेल परिसर इंदौर स्टेडियम का जिर्णोद्धार किया जा रहा. वियतनाम से आयातित विशेष लकड़ी से फर्श का पुनर्निर्माण किया जा रहा है.

कब कहां होगा प्रो कबड्डी लीग: अहमदाबाद-2 से 7 दिसम्बर, बेंगलुरू-8 से 13 दिसम्बर, पुणे-15 से 20 दिसम्बर, चेन्नई-22 से 27 दिसम्बर, नोएडा 29 दिसम्बर 2023 से 3 जनवरी 2024, मुंबई-5 से 10 जनवरी 2024, जयपुर-12 से 17 जनवरी, हैदराबाद-19 से 24 जनवरी,पटना-26 से 31 जनवरी, दिल्ली- 2 से 7 फरवरी तक.

बिहार के खिलाड़ियों का होगा मनोबल ऊंचा: महानिदेशक रवीन्द्रण शंकरण ने बताया कि सरकार का यह कदम निश्चित रूप से बिहार के खिलाड़ियों के लिए काफी उत्साहवर्धक है. इस तरह के प्रायोजन से हर खेल विधा के खिलाड़ियों का मनोबल ऊंचा होता है और वे बेहतर करने का प्रयास करते हैं. बिहार में कबड्डी प्राथमिकता वाले खेल में आता है. बिहार के लिए यह गर्व की बात है कि पहली बार बिहार के संदीप कुमार का प्रो कबड्डी लीग के पटना पायरेट्स टीम में नीलामी के द्वारा चयन हुआ है.

"प्रो कबड्डी लीग की पटना पायरेट्स टीम को पहली बार बिहार सरकार प्रायोजित कर रही है. पटना के संदीप कुमार बिहार से पहली बार नीलामी द्वारा प्रो कबड्डी लीग में पटना पायरेट्स टीम में चुने गये हैं. पटना के पाटलिपुत्र खेल परिसर के इंडोर स्टेडियम में 26 से 31 जनवरी प्रो कबड्डी लीग का मुकाबला होगा." -रवीन्द्रण शंकरण, महानिदेशक, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण

ये भी पढ़ें

पटना पाइरेट्स के कप्तान और कोच बोले- 'जीत की है पूरी तैयारी, चौथी बार टीम बनेगी चैंपियन'

घरेलू मैदान पर पटना पाइरेट्स की लगातार तीसरी हार, हरियाणा ने 9 प्वाइंट से दी मात

पटना: प्रो कबड्डी लीग की पटना पायरेट्स टीम को पहली बार बिहार सरकार प्रायोजित कर रही है. बिहार प्रो कबड्डी लीग के पटना पायरेट्स टीम का मुख्य प्रायोजक है. प्रो कबड्डी लीग के 10 वें सीजन में पटना पायरेट्स टीम का मुख्य प्रायोजक बनी है. टीम के खिलाड़ी ब्लिसफुल बिहार लिखी हुई जर्सी के साथ मुकाबला में उतरेंगे. बिहार पहली बार किसी खेल का प्रायोजक बन रहा है.

संदीप कुमार का पटना पायरेट्स टीम में नीलामी: बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवीन्द्रण शंकरण ने बताया कि पटना के संदीप कुमार बिहार से पहली बार नीलामी द्वारा प्रो कबड्डी लीग में पटना पायरेट्स टीम में चुने गये हैं. पटना पायरेट्स और तेलगू टाइटन्स के बीच बुधवार रात आठ बेटे अहमदाबाद में पहला मुकाबला होगा. 2 दिसंबर से शुरू प्रो कबड्डी लीग में 21 फरवरी तक देश के अलग अलग 12 शहरों में 12 टीमों के बीच होगा. मुकाबला हर टीम 22 मैच खेलेगी.

26 से 31 जनवरी पटना में होगा प्रो कबड्डी लीग: उन्होंने बताया कि पटना के पाटलिपुत्र खेल परिसर के इंडोर स्टेडियम में 26 से 31 जनवरी प्रो कबड्डी लीग का मुकाबला होगा. प्रो कबड्डी लीग आयोजन को लेकर पाटलिपुत्र खेल परिसर इंदौर स्टेडियम का जिर्णोद्धार किया जा रहा. वियतनाम से आयातित विशेष लकड़ी से फर्श का पुनर्निर्माण किया जा रहा है.

कब कहां होगा प्रो कबड्डी लीग: अहमदाबाद-2 से 7 दिसम्बर, बेंगलुरू-8 से 13 दिसम्बर, पुणे-15 से 20 दिसम्बर, चेन्नई-22 से 27 दिसम्बर, नोएडा 29 दिसम्बर 2023 से 3 जनवरी 2024, मुंबई-5 से 10 जनवरी 2024, जयपुर-12 से 17 जनवरी, हैदराबाद-19 से 24 जनवरी,पटना-26 से 31 जनवरी, दिल्ली- 2 से 7 फरवरी तक.

बिहार के खिलाड़ियों का होगा मनोबल ऊंचा: महानिदेशक रवीन्द्रण शंकरण ने बताया कि सरकार का यह कदम निश्चित रूप से बिहार के खिलाड़ियों के लिए काफी उत्साहवर्धक है. इस तरह के प्रायोजन से हर खेल विधा के खिलाड़ियों का मनोबल ऊंचा होता है और वे बेहतर करने का प्रयास करते हैं. बिहार में कबड्डी प्राथमिकता वाले खेल में आता है. बिहार के लिए यह गर्व की बात है कि पहली बार बिहार के संदीप कुमार का प्रो कबड्डी लीग के पटना पायरेट्स टीम में नीलामी के द्वारा चयन हुआ है.

"प्रो कबड्डी लीग की पटना पायरेट्स टीम को पहली बार बिहार सरकार प्रायोजित कर रही है. पटना के संदीप कुमार बिहार से पहली बार नीलामी द्वारा प्रो कबड्डी लीग में पटना पायरेट्स टीम में चुने गये हैं. पटना के पाटलिपुत्र खेल परिसर के इंडोर स्टेडियम में 26 से 31 जनवरी प्रो कबड्डी लीग का मुकाबला होगा." -रवीन्द्रण शंकरण, महानिदेशक, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण

ये भी पढ़ें

पटना पाइरेट्स के कप्तान और कोच बोले- 'जीत की है पूरी तैयारी, चौथी बार टीम बनेगी चैंपियन'

घरेलू मैदान पर पटना पाइरेट्स की लगातार तीसरी हार, हरियाणा ने 9 प्वाइंट से दी मात

Last Updated : Dec 6, 2023, 5:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.