पटना: शादी विवाह का सीजन खत्म हो गया है, लेकिन अब त्योहारों का मौसम शुरू हो रहा है. इस महीने में भी सोने-चांदी के रेट में कोई ज्यादा फर्क देखने को नहीं मिल रहा है, चतुर्माश में सोने-चांदी (Gold Silver Price In Bihar) से निर्मित आभूषणों की खरीदारी ग्राहक कम कर रहे हैं. लग्न खत्म होने के कारण सर्राफा बाजार में थोड़ी सी सुस्ती जरूर नजर आ रही है, लेकिन हरितालिका तीज को लेकर पटना के सर्राफा बाजार में रौनक लौट आई है.
पढ़ें-Gold Silver Price Today: लग्न के कारण सराफा बाजार में रौनक, जानें आज सोना-चांदी का रेट...
सोना-चांदी की आज की कीमत: पटना में आज 30 अगस्त को 24 कैरेट सोने की कीमत 51 हजार 460 प्रति 10 ग्राम है, तो वहीं 22 कैरेट सोना 47 हजार 300प्रति 10 ग्राम है. जबकि पटना में आज चांदी 55 हजार 500 रुपये प्रति किलो है. व्यापारियों की मानें तो सोने के दामों में कुछ दिनों के बाद कमी देखने को मिलेगी. व्यापारियों का मानना है कि इस माह में लोग ज्यादा जरूरत पड़ने पर ही सोने चांदी की वस्तु की खरीदारी करते हैं.
तीज में आभूषणों की खरीदारी बढ़ने की उम्मीद: हालांकि हरितालिका व्रत यानी तीज में महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं. इसके लिए आभूषण की खरीदारी भी की जाती है, जिस कारण से सर्राफा बाजार में दो दिनों से थोड़ी रौनक देखने को मिली है. कारोबारियों को उम्मीद है कि अब त्योहारों का मौसम शुरू हो रहा है जिस कारण से सर्राफा बाजार की रौनक धीरे-धीरे लौटने लगी है.
हॉलमार्क सोना लोगों की पसंद:आमतौर पर 22 कैरेट सोने की ही ज्वेलरी बनती है. उसमें सोना व्यपारियों के द्वारा मेकिंग चार्ज भी एड करके बेचा जाता है. अधिकांश लोग हॉल मार्क के गहनों की खरीदारी करते हैं. हॉलमार्क के गहनों की खरीदारी करने में लोगों को भले थोड़ा सा ज्यादा पैसा देना पड़ता है, लेकिन भविष्य में हॉलमार्क के गहने बेचने पर पूरा पैसा वापस भी मिल जाता है. जिस कारण से हॉलमार्क के गहने लोग ज्यादा पसंद कर रहे है. बहुत से लोग सोने के भाव में गिरावट होने का भी इंतजार करते रहते हैं. जैसे ही सोने का भाव बाजारों में कम होता है, तो लोग खरीदारी करके रख लेते हैं.