ETV Bharat / state

कोई डॉक्टर तो कोई दारोगा बनना चाहती हैं, नव वर्ष 2024 पर बेटियों ने लिया संकल्प - मसौढ़ी में नया साल

New Year 2024: नए साल के जश्न की तैयारी शुरू हो चुकी है. पटना से सटे मसौढ़ी की बेटियां नए साल में लक्ष्य साधने की तैयारी में जुट गई हैं. नए साल की तैयारी को लेकर बेटियां काफी उत्साहित हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर.

मसौढ़ी में बेटियों ने लिया संकल्प
मसौढ़ी में बेटियों ने लिया संकल्प
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 1, 2024, 12:13 PM IST

बेटियों ने लिया संकल्प

पटना: राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में नए साल का जश्न को मिल रहा है. इसे लेकर छात्राओं में खास जोश देखने को मिल रहा है. यहां सभी छात्राओं ने कहा है कि नए साल में नई उम्मीदें और नए सपनों के साथ शुरुआत करेंगी. जो गलतियां या कमियां वर्ष 2023 में की है उसके बारे में सोचेंगी और नए साल 2024 में उसे नहीं दोहराएंगी. वो गलती को सुधार कर लाइफ में आगे बढ़ना चाहती हैं, इसलिए यह नया साल 2024 बहुत ही खास होने वाला है.

छात्राओं ने देखें कई सपने: कोई डॉक्टर बनना चाहती हैं तो कोई दारोगा बनकर नाम कमाना चाहती हैं. कोई अपने परिवार में जो कमियां रह गई है, कुछ खटास रह गई है, उसको इस अगले साल में खत्म करके आगे बढ़ेना चाहती हैं. छात्राओं ने कहा कि साल 2023 कुछ खट्टी-मीठी यादों के साथ बिता है लेकिन साल 2024 में अच्छे से पढ़ाई से करेंगी और जो पढ़ाई में गलतियां हुई है उसको दूर करते हुए नए साल में से अच्छा परफॉर्मेंस करेंगी.

छात्राओं ने तय किया लक्ष्य: छात्रा राजलक्ष्मी ने कहा कि "साल 2024 में नया लक्ष्य साधेंगे और कुछ नया करने की सोचेंगे. एक नए सपनों के साथ आगे बढ़ेंगे और जो कमियां वर्ष 2023 में रह गई है उसे दूर करने का प्रयास करेंगे. अपने परिवार और अपने माता-पिता के साथ उनके आशीर्वाद से आगे बढ़ेंगे. अपने गुरुजनों का आशीर्वाद लेंगे की आने वाले दिनों में हम जो जिस सपने लेकर आगे बढ़ रहे हैं वह पूरा करेंगे. साल 2023 में भले ही कुछ कमियां रह गई हो लेकिन साल 2024 में एक नए लक्ष्य के साथ आगे बढ़ेंगे."

यह भी पढ़ेंः

पटना में नए साल की धूम, DJ नाइट में झूमे युवा, केक काटकर मनाया जश्न, देखें तस्वीरें

'सभी के लिए सुख-शांति और समृद्धि लेकर आए साल 2024', राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने दी नववर्ष की शुभकामनाएं

बेटियों ने लिया संकल्प

पटना: राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में नए साल का जश्न को मिल रहा है. इसे लेकर छात्राओं में खास जोश देखने को मिल रहा है. यहां सभी छात्राओं ने कहा है कि नए साल में नई उम्मीदें और नए सपनों के साथ शुरुआत करेंगी. जो गलतियां या कमियां वर्ष 2023 में की है उसके बारे में सोचेंगी और नए साल 2024 में उसे नहीं दोहराएंगी. वो गलती को सुधार कर लाइफ में आगे बढ़ना चाहती हैं, इसलिए यह नया साल 2024 बहुत ही खास होने वाला है.

छात्राओं ने देखें कई सपने: कोई डॉक्टर बनना चाहती हैं तो कोई दारोगा बनकर नाम कमाना चाहती हैं. कोई अपने परिवार में जो कमियां रह गई है, कुछ खटास रह गई है, उसको इस अगले साल में खत्म करके आगे बढ़ेना चाहती हैं. छात्राओं ने कहा कि साल 2023 कुछ खट्टी-मीठी यादों के साथ बिता है लेकिन साल 2024 में अच्छे से पढ़ाई से करेंगी और जो पढ़ाई में गलतियां हुई है उसको दूर करते हुए नए साल में से अच्छा परफॉर्मेंस करेंगी.

छात्राओं ने तय किया लक्ष्य: छात्रा राजलक्ष्मी ने कहा कि "साल 2024 में नया लक्ष्य साधेंगे और कुछ नया करने की सोचेंगे. एक नए सपनों के साथ आगे बढ़ेंगे और जो कमियां वर्ष 2023 में रह गई है उसे दूर करने का प्रयास करेंगे. अपने परिवार और अपने माता-पिता के साथ उनके आशीर्वाद से आगे बढ़ेंगे. अपने गुरुजनों का आशीर्वाद लेंगे की आने वाले दिनों में हम जो जिस सपने लेकर आगे बढ़ रहे हैं वह पूरा करेंगे. साल 2023 में भले ही कुछ कमियां रह गई हो लेकिन साल 2024 में एक नए लक्ष्य के साथ आगे बढ़ेंगे."

यह भी पढ़ेंः

पटना में नए साल की धूम, DJ नाइट में झूमे युवा, केक काटकर मनाया जश्न, देखें तस्वीरें

'सभी के लिए सुख-शांति और समृद्धि लेकर आए साल 2024', राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने दी नववर्ष की शुभकामनाएं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.