पटना: लॉकडाउन के कारण सभी व्यवसाय ठप पड़ गए थे, लेकिन अब अनलॉक-1 में सरकार से मिली रियायत के बाद गाइडलाइंस का पालन करते हुए सभी को दुकानें खोलने की छूट दी गई है. इसके साथ ही राजधानी की फर्नीचर दुकानों में एक बार फिर से रौनक लौट आई है.
दुकान खुलते ही ग्राहकों के पहुंचने से कारोबार रफ्तार पकड़ने लगा है. कई लोगों को पहले से फर्नीचर खरीदना था. लेकिन दुकान में बंद होने के कारण नहीं खरीद पा रहे थे. जो अब खरीद रहे हैं. लोग बेड, कुर्सी, सोफा, टेबल खरीदने के लिए काफी संख्या में पहुंच रहे हैं.
फर्नीचर की हो रही बुकिंग
लॉकडाउन के कारण शादियां कैंसिल हो गई. अब आने वाले दिनों में शादियां होंगी. इसके लिए भी सोफा और फर्नीचर की बुकिंग हो रही है. पटना में फर्नीचर के 25 बड़े शोरूम सहित ढाई सौ से अधिक दुकानें हैं. बड़े दुकानों में प्रतिदिन दो से तीन लाख की बिक्री हो रही है. वहीं, छोटी दुकानों में भी 40 से 50 हजार के फर्नीचर प्रतिदिन बिक रहे हैं.
वहीं, फर्नीचर शॉप के दुकानदार और मैनेजर ने बताया कि दुकानें खुलने से सेलिंग हो रही है. उन्होंने कहा कि जल्द ही कारोबार फिर से पटरी पर लौट आएगा. जमुई से फर्नीचर शॉपिंग करने पटना पहुंची महिला ने बताया कि फर्नीचर की आवश्यकता काफी दिनों से थी. लेकिन लॉकडाउन के कारण खरीदारी नहीं कर पा रहे थे. अब फर्नीचर खरीदने आए हैं.