ETV Bharat / state

'अपने दोस्त का शव आखिरी बार देखना चाहते हैं' जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र की अरुणाचल प्रदेश में मौत

बिहार के जहानाबाद के मखदुमपुर जवाहर नवोदय विद्यालय के एक छात्र की अरुणाचल प्रदेश में संदिग्ध परिस्थिति में मौत का मामला सामने आया है.

jehanabad Jawahar Navodaya Vidyalaya
जहानाबाद के छात्र की अरुणाचल प्रदेश में मौत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 18 hours ago

जहानाबाद: हमारे दोस्त की मौत अरुणाचल प्रदेश में हो गई है. कोई इस मौत पर कुछ नहीं बोल रहा. हमारे दोस्त के शव को वापस लाया जाए. प्रवास पर करण अरुणाचल प्रदेश के जवाहर नवोदय विद्यालय गया हुआ था. लेकिन रविवार को खबर मिली की सिर पर चोट लगने से उसकी मौत हो गई है. यह कहना है जहानाबाद नवोदय विद्यालय के छात्रों का. आक्रोशित छात्रों ने भूख हड़ताल किया और अपने सहपाठी के लिए न्याय की मांग की है.

जहानाबाद के छात्र की अरुणाचल प्रदेश में मौत: घटना के संबंध में बताया जाता है कि मखदुमपुर प्रखंड अंतर्गत इस्लामपुर मठ निवासी छात्र, करण कुमार बराबर रोड स्थित नवोदय विद्यालय में 9वी कक्षा में पढ़ता था. उसे माइग्रेशन पर अरुणाचल प्रदेश के नवोदय विद्यालय भेजा गया था, जहां अचानक वो गिर जाता है और बेहोश हो जाता है. जिसके बाद इलाज के दौरान रविवार की शाम उस छात्र की मौत हो जाती है.

करन की मौत पर फूटा छात्रों का गुस्सा (ETV Bharat)

"करन को सिर पर चोट लगी थी, लेकिन ठंड लगने का इलाज किया जा रहा था. तीन अस्पताल भी घूमा दिया गया. यहां के बच्चों को वहां डराया जाता है और पीटा भी जाता है. करन नौवीं क्लास में पढ़ता था. वहां पर यहां के छात्रों की रैगिंग की जाती है"- छात्र, जवाहर नवोदय विद्यालय

"करन यहां का छात्र था. यहां से माइग्रेशन में अरुणाचल प्रदेश गया था. खाना खाकर मेस से लौट रहा थो तो फिसल के गिर गया. सिर पर चोट लगी थी. अस्पताल से बताया गया कि ठंड का इलाज चल रहा था, लेकिन उसको चोट लगी थी. उसके शव को यहां लाया जाए. हम बॉडी देखना चाहते हैं. बाकि बच्चों को वापस लाया जाए."- सौरभ कुमार, छात्र, जवाहर नवोदय विद्यालय

jehanabad Jawahar Navodaya Vidyalaya
छात्रों का स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप (ETV Bharat)

जहानाबाद में छात्रों ने किया भूख हड़ताल: जैसे ही मखदुमपुर स्थित नवोदय विद्यालय के छात्रों ने अपनी दोस्त की मौत की खबर सुनी तो वे आक्रोशित हो गए और सभी भूख हड़ताल पर बैठ गए. छात्र विद्यालय प्रशासन पर प्रताड़ित करने और लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे हैं. नवोदय विद्यालय के प्राचार्य एन के शर्मा ने बताया कि बच्चे की मौत अरुणाचल प्रदेश में हई है. इसकी जानकारी विभाग को दी गई है.

"विभाग द्वारा एक जांच टीम अरुणाचल प्रदेश भेजा गया है. जांच की जा रही है कि बच्चे की मौत कैसे हुई है. बच्चों की मौत के बाद नवोदय विद्यालय के छात्र काफी मायूस थे, लेकिन उन लोगों को समझ कर मामले को शांत कराया गया है."- एन के शर्मा, प्राचार्य, जवाहर नवोदय विद्यालय

jehanabad Jawahar Navodaya Vidyalaya
अनशन करते छात्र (ETV Bharat)

'प्रवास पर जाते हैं छात्र': वहीं आक्रोशित छात्रों ने बताया कि विद्यालय प्रबंधन के नियम के अनुसार मखदुमपुर से 20 छात्र-छात्राओं को प्रवास पर अरुणाचल प्रदेश स्थित नवोदय विद्यालय में भेजा गया है, जिसमें करण भी शामिल था. स्कूल प्रबंधन का कहना है कि अचानक गिरने से उसकी मौत हो गई, लेकिन हमें इसपर यकीन नहीं है.

jehanabad Jawahar Navodaya Vidyalaya
जवाहर नवोदय विद्यालय (ETV Bharat)

"यहां के छात्रों को अरुणाचल प्रदेश के नवोदय विद्यालय में टॉर्चर किया जाता है. वहां चार फोन भी चोरी कर लिया गया. पाइप से छात्रों को मारा जाता है. इसलिए कोई भी अकेले खाना खाने तक नहीं जाता है. करन को चोट लगी थी लेकिन छोटे से अस्पताल में उसका इलाज कराया गया. ठंड लगने का इलाज कराया जा रहा था. उसके साथ रैगिंग की गई थी. अन्य छात्रों को वापस लाया जाए."- अंकित कुमार, छात्र, जवाहर नवोदय विद्यालय

ये भी पढ़ें

मोतिहारी में लोगों ने स्कार्पियो को फूंक डाला, छात्र की मौत के बाद लगायी आग

Patan Ragging Case: पुलिस ने 15 छात्रों को गिरफ्तार किया, कॉलेज ने भी किया सस्पेंड

जहानाबाद: हमारे दोस्त की मौत अरुणाचल प्रदेश में हो गई है. कोई इस मौत पर कुछ नहीं बोल रहा. हमारे दोस्त के शव को वापस लाया जाए. प्रवास पर करण अरुणाचल प्रदेश के जवाहर नवोदय विद्यालय गया हुआ था. लेकिन रविवार को खबर मिली की सिर पर चोट लगने से उसकी मौत हो गई है. यह कहना है जहानाबाद नवोदय विद्यालय के छात्रों का. आक्रोशित छात्रों ने भूख हड़ताल किया और अपने सहपाठी के लिए न्याय की मांग की है.

जहानाबाद के छात्र की अरुणाचल प्रदेश में मौत: घटना के संबंध में बताया जाता है कि मखदुमपुर प्रखंड अंतर्गत इस्लामपुर मठ निवासी छात्र, करण कुमार बराबर रोड स्थित नवोदय विद्यालय में 9वी कक्षा में पढ़ता था. उसे माइग्रेशन पर अरुणाचल प्रदेश के नवोदय विद्यालय भेजा गया था, जहां अचानक वो गिर जाता है और बेहोश हो जाता है. जिसके बाद इलाज के दौरान रविवार की शाम उस छात्र की मौत हो जाती है.

करन की मौत पर फूटा छात्रों का गुस्सा (ETV Bharat)

"करन को सिर पर चोट लगी थी, लेकिन ठंड लगने का इलाज किया जा रहा था. तीन अस्पताल भी घूमा दिया गया. यहां के बच्चों को वहां डराया जाता है और पीटा भी जाता है. करन नौवीं क्लास में पढ़ता था. वहां पर यहां के छात्रों की रैगिंग की जाती है"- छात्र, जवाहर नवोदय विद्यालय

"करन यहां का छात्र था. यहां से माइग्रेशन में अरुणाचल प्रदेश गया था. खाना खाकर मेस से लौट रहा थो तो फिसल के गिर गया. सिर पर चोट लगी थी. अस्पताल से बताया गया कि ठंड का इलाज चल रहा था, लेकिन उसको चोट लगी थी. उसके शव को यहां लाया जाए. हम बॉडी देखना चाहते हैं. बाकि बच्चों को वापस लाया जाए."- सौरभ कुमार, छात्र, जवाहर नवोदय विद्यालय

jehanabad Jawahar Navodaya Vidyalaya
छात्रों का स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप (ETV Bharat)

जहानाबाद में छात्रों ने किया भूख हड़ताल: जैसे ही मखदुमपुर स्थित नवोदय विद्यालय के छात्रों ने अपनी दोस्त की मौत की खबर सुनी तो वे आक्रोशित हो गए और सभी भूख हड़ताल पर बैठ गए. छात्र विद्यालय प्रशासन पर प्रताड़ित करने और लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे हैं. नवोदय विद्यालय के प्राचार्य एन के शर्मा ने बताया कि बच्चे की मौत अरुणाचल प्रदेश में हई है. इसकी जानकारी विभाग को दी गई है.

"विभाग द्वारा एक जांच टीम अरुणाचल प्रदेश भेजा गया है. जांच की जा रही है कि बच्चे की मौत कैसे हुई है. बच्चों की मौत के बाद नवोदय विद्यालय के छात्र काफी मायूस थे, लेकिन उन लोगों को समझ कर मामले को शांत कराया गया है."- एन के शर्मा, प्राचार्य, जवाहर नवोदय विद्यालय

jehanabad Jawahar Navodaya Vidyalaya
अनशन करते छात्र (ETV Bharat)

'प्रवास पर जाते हैं छात्र': वहीं आक्रोशित छात्रों ने बताया कि विद्यालय प्रबंधन के नियम के अनुसार मखदुमपुर से 20 छात्र-छात्राओं को प्रवास पर अरुणाचल प्रदेश स्थित नवोदय विद्यालय में भेजा गया है, जिसमें करण भी शामिल था. स्कूल प्रबंधन का कहना है कि अचानक गिरने से उसकी मौत हो गई, लेकिन हमें इसपर यकीन नहीं है.

jehanabad Jawahar Navodaya Vidyalaya
जवाहर नवोदय विद्यालय (ETV Bharat)

"यहां के छात्रों को अरुणाचल प्रदेश के नवोदय विद्यालय में टॉर्चर किया जाता है. वहां चार फोन भी चोरी कर लिया गया. पाइप से छात्रों को मारा जाता है. इसलिए कोई भी अकेले खाना खाने तक नहीं जाता है. करन को चोट लगी थी लेकिन छोटे से अस्पताल में उसका इलाज कराया गया. ठंड लगने का इलाज कराया जा रहा था. उसके साथ रैगिंग की गई थी. अन्य छात्रों को वापस लाया जाए."- अंकित कुमार, छात्र, जवाहर नवोदय विद्यालय

ये भी पढ़ें

मोतिहारी में लोगों ने स्कार्पियो को फूंक डाला, छात्र की मौत के बाद लगायी आग

Patan Ragging Case: पुलिस ने 15 छात्रों को गिरफ्तार किया, कॉलेज ने भी किया सस्पेंड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.