ETV Bharat / state

BNMU में 6 साल बाद होगा छात्र संघ का चुनाव, 32 साल में छात्र दूसरी बार डालेंगे वोट

मधेपुरा के भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय में 6 साल बाद छात्र संघ चुनाव होने जा रहा है. इसको लेकर सभी तैयारियां कर ली गई है.

BNMU student union elections 2025
भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 18 hours ago

मधेपुरा: बिहार के मधेपुरा में छात्र और छात्र नेताओं के लिए एक अच्छी खबर है. बीएनएमयू में छात्र संघ चुनाव का रास्ता अब साफ हो गया है. यहां 6 साल बाद अब मार्च 2025 में छात्र संघ का चुनाव होगा, जिसकी तैयारी में विश्वविद्यालय प्रशासन जुट गई है. दरअसल भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा के द्वारा छात्रसंघ चुनाव 2025 के निर्वाचन संबंधी कार्यक्रम की अधिसूचना जारी कर दी गई है.

32 साल में दूसरी बार होगा चुनाव: बता दें कि विश्वविद्यालय के स्थापना के 32 साल बीत जाने के बाद यह दूसरा छात्र संघ चुनाव होगा. इससे पहले 2018 में विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव करवाया गया था. विश्वविद्यालय अंतर्गत अंगीभूत एवं संबद्ध महाविद्यालयों के साथ स्नातकोत्तर विभागों के विभिन्न संकायों की इकाइयों में होने वाले छात्र संघ चुनाव 2025 की जानकारी कुलसचिव प्रो. विपिन कुमार राय दी है.

बीएनएमयू में छात्र संघ चुनाव (ETV Bharat)

कब होगा मतदाता सूची का प्रकाशन: कुलसचिव प्रो. विपिन कुमार राय ने बताया कि छात्रों की मांग को देखते हुए विश्वविद्यालय के हित में छात्र कल्याण पदाधिकारी सह मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा छात्र संघ चुनाव की तारीख जारी कर दी गयी है. आने वाले 23 दिसंबर, 2024 को प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन होगा और 10 जनवरी 2025 को मतदाता सूची से संबंधित आपत्ति दर्ज होगी.

"यह चुनाव वर्षों से लंबित था. जिसेक लिए 31 जनवरी 2025 को मतदाता सूची का अन्तिम प्रकाशन किया जायेगा. जिसके बाद 17 फरवरी 2025 से 25 फरवरी 2025 तक नामांकन प्रपत्र भरा जायेगा."-प्रो. विपिन कुमार राय, कुलसचिव, बीएनएमयू, मधेपुरा

इस तारीख को होगा मतदान: वहीं 26 फरवरी 2025 को नामांकन की समीक्षा की जायेगी और 27 फरवरी 2025 को प्रत्याशी की सूची का प्रकाशन किया जायेगा. बता दें कि 03 मार्च 2025 को प्रत्याशी से संबंधित आपत्ति/शिकायत प्रक्रिया की निवारण होगी. वहीं 04 मार्च 2025 को नाम वापसी की तारीख निर्धारित की गयी है. प्रत्याशियों के अंतिम सूची का प्रकाशन 5 मार्च को किया जायेगा. उधर 12 मार्च को मतदान और मतगणना की समीक्षा पूर्ण की जायेगी.

पढ़ें-हर्ष राज हत्याकांड के बाद एक्शन मोड में पटना विश्वविद्यालय, 31 मई तक सभी ब्वॉयज हॉस्टल को खाली करने का निर्देश - Patna Harsh Raj Murder Case

मधेपुरा: बिहार के मधेपुरा में छात्र और छात्र नेताओं के लिए एक अच्छी खबर है. बीएनएमयू में छात्र संघ चुनाव का रास्ता अब साफ हो गया है. यहां 6 साल बाद अब मार्च 2025 में छात्र संघ का चुनाव होगा, जिसकी तैयारी में विश्वविद्यालय प्रशासन जुट गई है. दरअसल भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा के द्वारा छात्रसंघ चुनाव 2025 के निर्वाचन संबंधी कार्यक्रम की अधिसूचना जारी कर दी गई है.

32 साल में दूसरी बार होगा चुनाव: बता दें कि विश्वविद्यालय के स्थापना के 32 साल बीत जाने के बाद यह दूसरा छात्र संघ चुनाव होगा. इससे पहले 2018 में विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव करवाया गया था. विश्वविद्यालय अंतर्गत अंगीभूत एवं संबद्ध महाविद्यालयों के साथ स्नातकोत्तर विभागों के विभिन्न संकायों की इकाइयों में होने वाले छात्र संघ चुनाव 2025 की जानकारी कुलसचिव प्रो. विपिन कुमार राय दी है.

बीएनएमयू में छात्र संघ चुनाव (ETV Bharat)

कब होगा मतदाता सूची का प्रकाशन: कुलसचिव प्रो. विपिन कुमार राय ने बताया कि छात्रों की मांग को देखते हुए विश्वविद्यालय के हित में छात्र कल्याण पदाधिकारी सह मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा छात्र संघ चुनाव की तारीख जारी कर दी गयी है. आने वाले 23 दिसंबर, 2024 को प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन होगा और 10 जनवरी 2025 को मतदाता सूची से संबंधित आपत्ति दर्ज होगी.

"यह चुनाव वर्षों से लंबित था. जिसेक लिए 31 जनवरी 2025 को मतदाता सूची का अन्तिम प्रकाशन किया जायेगा. जिसके बाद 17 फरवरी 2025 से 25 फरवरी 2025 तक नामांकन प्रपत्र भरा जायेगा."-प्रो. विपिन कुमार राय, कुलसचिव, बीएनएमयू, मधेपुरा

इस तारीख को होगा मतदान: वहीं 26 फरवरी 2025 को नामांकन की समीक्षा की जायेगी और 27 फरवरी 2025 को प्रत्याशी की सूची का प्रकाशन किया जायेगा. बता दें कि 03 मार्च 2025 को प्रत्याशी से संबंधित आपत्ति/शिकायत प्रक्रिया की निवारण होगी. वहीं 04 मार्च 2025 को नाम वापसी की तारीख निर्धारित की गयी है. प्रत्याशियों के अंतिम सूची का प्रकाशन 5 मार्च को किया जायेगा. उधर 12 मार्च को मतदान और मतगणना की समीक्षा पूर्ण की जायेगी.

पढ़ें-हर्ष राज हत्याकांड के बाद एक्शन मोड में पटना विश्वविद्यालय, 31 मई तक सभी ब्वॉयज हॉस्टल को खाली करने का निर्देश - Patna Harsh Raj Murder Case

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.