पटना: एम्स में कोरोना के कारण मंगलवार को 4 लोगों की मौत हो गयी. जबकि 29 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों को एडमिट किया गया है. एम्स कोरोना नोडल ऑफिसर डॉ. संजीव कुमार के मुताबिक मौत कोरोना से हुई है.
यह भी पढ़ें- रिश्तों पर कोरोना का खौफ भारी, अनजान फरिश्ते बने 'अंतिम यात्रा' के साथी
दो लोगों ने कोरोना को दी मात
डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 29 नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों को भर्ती कर इलाज शुरू किया गया है. इसके अलावा एम्स में भर्ती 2 लोगों ने कोरोना को मात दी है. जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया.
आइसोलेशन वार्ड में हैं 229 संक्रमित
एम्स में कोरोना से 4 लोगो की मौत हो गई है. जबकि 29 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिन्हें इलाज के लिये आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. वहीं एम्स में मंगलवार शाम तक आइसोलेशन वार्ड में एडमिट कुल 229 मरीजों का इलाज चल रहा था.
यह भी पढ़ें- PMCH का नया कारनामा, पांच दिन बाद दिया बच्ची का कोविड रिपोर्ट और वो भी ब्लेंक!