पटना: केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानून को लेकर देशभर के किसान लगातार बिल के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं. पूर्व विधायक भाई दिनेश भी किसानों के समर्थन में सड़क पर उतरकर अनोखे तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. जगदीशपुर पूर्व विधायक पटना के डाकबंगला चौराहा पहुंचकर किसानों के आंदोलन को अपना समर्थन दे रहे हैं.
भाई दिनेश ने अनोखे अंदाज में किया विरोध प्रदर्शन
डाकबंगला चौराहा पर जगदीशपुर से भारत बंद को सफल बनाने के लिए पहुंचे पूर्व विधायक भाई दिनेश ने अनोखे तरीके से विरोध जताया. भाई दिनेश डाकबंगला चौराहा, धान की बोरी के साथ पहुंचे. उन्होंने आरोप लगाया कि दिसंबर माह शुरु हो गया लेकिन सरकार किसानों की धान खरीद नहीं कर रही है. जिसके कारण किसान औने पौने दाम पर धान बेचने को मजबूर हैं.
ये भी पढ़ें-धान की बिक्री नहीं होने से आंदोलन की तैयारी में परेशान किसान, 10 दिसंबर तक की दी मोहलत
'शहाबाद के जगदीशपुर से आये हैं. शहाबाद को धान का कटोरा कहा जाता है. वहां का धान एक नंबर का होता है जो सिर्फ 1100 से 1200 रूपये में बिक रहा है जबकि सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य तय किया है 1880 रुपये जो कहीं खरीद नहीं हो रहा है. किसानों को प्रति क्विंटल 600 से 700 रूपये का घाटा हो रहा है. इसलिए हम अपने खेत का धान लेकर आज यहां विरोध करने पहुंचे हैं.'- भाई दिनेश, पूर्व विधायक
गौरतलब है कि किसानों का दावा है कि केंद्र सरकार ने जो कृषि कानून लाया है इससे किसानों को ही घाटा होने वाला है, इसलिए केंद्र सरकार इस बिल को तत्काल रद्द करे.