पटना: कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनिल शर्मा ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया. शर्मा कांग्रेस चुनाव समिति, कार्यकारिणी और समन्वय समिति के सदस्य थे. लोकसभा चुनाव में हुई हार की जिम्मेदारी लेते हुए उन्होंने इस्तीफा दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा नहीं देना चाहिए था. हार के लिए वे जिम्मेदार नहीं हैं. उन्होंने पार्टी के लिए कड़ी मेहनत की है.
'पार्टी के पदधारकों ने नहीं निभाई जिम्मेदारी'
शर्मा ने कहा कि पार्टी के छोटे पद से लेकर बड़े प्रचारकों को अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भी इस्तीफा देते हुए कहा था कि जिन्होंने अपनी जिम्मेदारी ठीक से नहीं निभाई हैं वह भी उसे समझे. उन्होंने कहा कि पार्टी की हार सामूहिक जिम्मेदारी का मामला है. इसीलिए सभी पदधारी लोगों को इस्तीफा दे देना चाहिए.
'राष्ट्रीय अध्यक्ष की तरह किसी ने नहीं किया काम'
पूर्व अध्यक्ष ने इशारों ही इशारों में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पार्टी की हार कहीं ना कहीं पार्टी के पदधारकों के कारण ही हुई है. सभी ने उस तत्परता से काम नहीं किया, जितनी तत्परता राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिखाई. साथ ही उन्होंने कहा कि राहुल को इस्तीफा नहीं देना चाहिए, क्योंकि उनके नेतृत्व में ही तीन राज्यों में कांग्रेस को जीत हासिल हुई थी.