पटना: देश का 75 वां स्वतंत्रता दिवस (75th Independence Day) मना रहा है. इस मौके पर राजधानी पटना (Patna) में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) के कार्यालय में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Former Chief Minister Jitan Ram Manjhi) ने झंडोतोलन किया. झंडोतोलन के बाद पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी के मूल्यों को बचाना ही हम लोगों का धर्म है और इसको लेकर हम लोग हमेशा कार्य करते रहते हैं.
ये भी पढ़ें:गांधी मैदान में 9 बजे तिरंगा फहराएंगे CM नीतीश, 8 विभागों की निकलेंगी झांकियां, जानें खासियत
पूर्व मुख्यमंत्री ने झंडोतलन के बाद कहा कि आजादी हमें बहुत मेहनत से मिली है. इसलिए इसको बचाना जरूरी है. 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पूर्व सीएम ने बिहार और देशवासियों को शुभकामनाए दी.
पार्टी कार्यालय में झंडोतोलन के मौके पर बिहार सरकार के मंत्री संतोष कुमार सुमन के साथ हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें:कीर्ति चक्र से सम्मानित शहीद कैप्टन दिलीप कुमार झा की वीरगाथा, जो युवाओं के लिए बनी प्रेरणास्रोत