पटनाः बिहार विधान परिषद के पूर्व सभापति प्रोफेसर अरुण कुमार का निधन हो गया है. वह एक कुशल राजनेता और प्रसिद्ध समाजसेवी थे. अरुण कुमार 5 जुलाई, 1984 से 3 अक्टूबर, 1986 तक बिहार विधान परिषद के सभापति रहे थे. उसके बाद 16 अप्रैल, 2006 से 4 अगस्त, 2009 तक बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सभापति भी रहे. उनके निधन से राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर है.
इसे भी पढ़ेंः पटना में दर्दनाक हादसा, पालीगंज में बालू लदे ट्रैक्टर पलटने से 3 मजदूरों की मौत
राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार
बिहार विधान परिषद के पूर्व सभापति प्रोफेसर अरुण कुमार के निधन के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनके पुत्र से फोन पर बात कर उन्हें सांत्वना दी. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चीर शांति तथा उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है. पूर्व सभापति का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा.
इसे भी पढ़ेंः NMCH का कारनामा: मरीज को चढ़ा दिया मिनरल वाटर
सीएम नीतीश ने जताया शोक
बिहार विधान परिषद के पूर्व सभापति प्रोफेसर अरुण कुमार के निधन पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा है कि वह एक कुशल राजनेता और प्रसिद्ध समाजसेवी थे. उनके निधन से राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में अपूर्ण क्षति हुई है.