ETV Bharat / state

Patna News: पटना नगर निगम के सशक्त स्थाई समिति का गठन, महापौर बोलीं- 'क्लीन सिटी, ग्रीन सिटी बनाना लक्ष्य' - etv bharat news

पटना नगर निगम (Patna Municipal Corporation) के सशक्त स्थाई समिति का गठन किया गया है. पटना नगर निगम के महापौर सीता साहू के द्वारा बिहार नगर पालिका अधिनियम 2007 की धारा 27 (1) 'ख' के तहत सशक्त स्थाई समिति का गठन कर दिया गया है. और 7 पार्षदों को सशक्त स्थाई समिति का सशक्त बनाया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

पटना नगर निगम के सशक्त स्थाई समिति का हुआ गठन
पटना नगर निगम के सशक्त स्थाई समिति का हुआ गठन
author img

By

Published : Feb 1, 2023, 11:04 PM IST

पटना नगर निगम के सशक्त स्थाई समिति का गठना

पटना: पटना नगर निगम के सशक्त स्थाई समिति के सदस्यों ने बुधवार यानी 2 फरवरी को बांकीपुर अंचल कार्यालय में सशक्त स्थाई समिति (Formation of sashakt standing committee) के सदस्य के पद और उसकी गोपनीयता का शपथ लिया. इस मौके पर महापौर सीता साहू, उपमहापौर रेशमा चंद्रवंशी भी मौजूद रहीं, इसके अलावा नगर आयुक्त अनिमेष पाराशर भी शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहे. सशक्त स्थाई समिति के सदस्यों को उनके पद और गोपनीयता की शपथ महापौर सीता साहू ने कराया.

ये भी पढ़ें- Patna News: सफाई जागरूकता कार्यक्रम में नहीं आईं मेयर-डिप्टी मेयर, तेजस्वी बोले- 'यह दिखाता है कि लोग कितने जिम्मेवार हैं'

PMC के सशक्त स्थाई समिति का गठन : बताते चलें कि वार्ड संख्या 14 की पार्षद श्वेता राय, वार्ड 26 की पार्षद कांति देवी, वार्ड 30 की पार्षद कावेरी सिंह, वार्ड 38 के पार्षद डॉ आशीष कुमार सिन्हा, वार्ड 48 के पार्षद इंद्रदीप चंद्रवंशी, वार्ड 67 के पार्षद मनोज कुमार, वार्ड 70 के पार्षद विनोद कुमार सशक्त स्थाई समिति के सदस्य बने हैं. पटना नगर निगम में 9 सदस्यों का कैबिनेट होता है जिसकी अध्यक्षता महापौर सीता साहू करती हैं. 9 सदस्यों में सात सशक्त स्थाई समिति के सदस्य और एक उपमहापौर और एक महापौर होती हैं.

'पटना को क्लीन सिटी, ग्रीन सिटी बनाने का लक्ष्य रखा है और यह बनेगा तो पटना स्मार्ट सिटी बनेगा. आने वाले समय में पटना, इंदौर को भी स्वच्छता के मामले में टक्कर देगा. इस दिशा में काम हो रहा है. पटना नगर निगम के सभी पार्षद शहर को स्वच्छ रखने में अपना शत-प्रतिशत योगदान देंगे. लेकिन पटना की जनता से भी स्वच्छता में सहयोग का आग्रह करती हूं.' - सीता साहू, महापौर

'महापौर के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उनके निर्णयों को आगे बढ़ाने की दिशा में काम करेंगे और पटना क्लीन सिटी, ग्रीन सिटी बने इसके दिशा में सभी 75 वार्ड के पार्षद आपसी सहयोग के साथ कार्य करेंगे.' - रेशमा चंद्रवंशी, उपमहापौर

'पिछले कार्यकाल में उन लोगों ने काफी कुछ कार्य किया है. लेकिन जो कुछ कार्य धीमे है उसमें गति लाई जाएगी. नए जलकूपों के निर्माण की दिशा में काफी कार्य किए गए हैं और पिछले कार्यकाल के दौरान हर घर तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने के लक्ष्य पर काम किया गया है. ऐसे में अब तक जिन घरों में शुद्ध पेयजल की उपलब्धता नहीं हुई है, वहां शुद्ध पेयजल जल्द से जल्द उपलब्ध कराया जाएगा.' - इंद्रदीप चंद्रवंशी, सशक्त स्थाई समिति के सदस्य

पटना नगर निगम के सशक्त स्थाई समिति का गठना

पटना: पटना नगर निगम के सशक्त स्थाई समिति के सदस्यों ने बुधवार यानी 2 फरवरी को बांकीपुर अंचल कार्यालय में सशक्त स्थाई समिति (Formation of sashakt standing committee) के सदस्य के पद और उसकी गोपनीयता का शपथ लिया. इस मौके पर महापौर सीता साहू, उपमहापौर रेशमा चंद्रवंशी भी मौजूद रहीं, इसके अलावा नगर आयुक्त अनिमेष पाराशर भी शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहे. सशक्त स्थाई समिति के सदस्यों को उनके पद और गोपनीयता की शपथ महापौर सीता साहू ने कराया.

ये भी पढ़ें- Patna News: सफाई जागरूकता कार्यक्रम में नहीं आईं मेयर-डिप्टी मेयर, तेजस्वी बोले- 'यह दिखाता है कि लोग कितने जिम्मेवार हैं'

PMC के सशक्त स्थाई समिति का गठन : बताते चलें कि वार्ड संख्या 14 की पार्षद श्वेता राय, वार्ड 26 की पार्षद कांति देवी, वार्ड 30 की पार्षद कावेरी सिंह, वार्ड 38 के पार्षद डॉ आशीष कुमार सिन्हा, वार्ड 48 के पार्षद इंद्रदीप चंद्रवंशी, वार्ड 67 के पार्षद मनोज कुमार, वार्ड 70 के पार्षद विनोद कुमार सशक्त स्थाई समिति के सदस्य बने हैं. पटना नगर निगम में 9 सदस्यों का कैबिनेट होता है जिसकी अध्यक्षता महापौर सीता साहू करती हैं. 9 सदस्यों में सात सशक्त स्थाई समिति के सदस्य और एक उपमहापौर और एक महापौर होती हैं.

'पटना को क्लीन सिटी, ग्रीन सिटी बनाने का लक्ष्य रखा है और यह बनेगा तो पटना स्मार्ट सिटी बनेगा. आने वाले समय में पटना, इंदौर को भी स्वच्छता के मामले में टक्कर देगा. इस दिशा में काम हो रहा है. पटना नगर निगम के सभी पार्षद शहर को स्वच्छ रखने में अपना शत-प्रतिशत योगदान देंगे. लेकिन पटना की जनता से भी स्वच्छता में सहयोग का आग्रह करती हूं.' - सीता साहू, महापौर

'महापौर के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उनके निर्णयों को आगे बढ़ाने की दिशा में काम करेंगे और पटना क्लीन सिटी, ग्रीन सिटी बने इसके दिशा में सभी 75 वार्ड के पार्षद आपसी सहयोग के साथ कार्य करेंगे.' - रेशमा चंद्रवंशी, उपमहापौर

'पिछले कार्यकाल में उन लोगों ने काफी कुछ कार्य किया है. लेकिन जो कुछ कार्य धीमे है उसमें गति लाई जाएगी. नए जलकूपों के निर्माण की दिशा में काफी कार्य किए गए हैं और पिछले कार्यकाल के दौरान हर घर तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने के लक्ष्य पर काम किया गया है. ऐसे में अब तक जिन घरों में शुद्ध पेयजल की उपलब्धता नहीं हुई है, वहां शुद्ध पेयजल जल्द से जल्द उपलब्ध कराया जाएगा.' - इंद्रदीप चंद्रवंशी, सशक्त स्थाई समिति के सदस्य

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.