ETV Bharat / state

पटना: गंगा में स्नान के दौरान हादसा, 5 लोग डूबे

जिले में गंगा नदी में स्नान के दौरान पांच लोग डूब गए. वहीं स्थानीय लोगों ने इन पांच में से 4 को बचा लिया, लेकिन एक किशोर पानी की तेज धारा बह गया. इस घटना के बाद से गोताखार और पुलिस किशोर के तलाश में जुटे हुए हैं.

five people drowned in ganga river
गंगा में डूबे पांच लोग
author img

By

Published : Aug 25, 2020, 7:15 AM IST

पटना: जिले के मनेर में गंगा नदी में स्नान करने के दौरान पांच लोग डूब गए. इस घटना के बाद चार लोगों को बचा लिया गया, जबकि एक की तलाश जारी है. वहीं इस घटना के बाद स्थानीय विधायक भाई वीरेंद्र परिवार पीड़ित के परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे.

पांच लोग डूबे
जिले में सोमवार की शाम मनेर थानाक्षेत्र के खासपुर गंगा घाट पर स्नान करने के दौरान पांच युवक डूबने लगे. वहीं डूबते हुए युवकों ने अपने आपको बचाने के लिए आवाज लगाई, जिसके बाद आसपास के लोग गमछा फेंकर किसी तरह से चार युवकों को बचा लिया. लेकिन एक किशोर तेज धार में बह गया. वहीं पुलिस और स्थानीय गोताखोर गंगा में डूबे युवक की तलाश में जुटे हुए हैं.

दी जाएगी आपदा सहायता राशि
इस घटना में डूबे किशोर की पहचान ओमप्रकाश राय के 15 वर्षीय पुत्र विशाल कुमार के रूप में की गई है. इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर हाल है. वहीं डूबने की खबर सुनते ही स्थानीय राजद विधायक भाई बीरेंद्र,और पंचायत की मुखिया प्रियंका कुमारी परिजनों को सान्तवना देने उनके घर पहुंचे. जहां विधायक ने परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि इस दु:ख की घड़ी में सभी लोग साथ हैं. उन्होंने कहा कि जल्द ही जो भी मदद होगा वे जरूर किया जाएगा. इसके साथ ही सरकार की ओर से मिलने वाली आपदा राशि भी दी जाएगी.

पटना: जिले के मनेर में गंगा नदी में स्नान करने के दौरान पांच लोग डूब गए. इस घटना के बाद चार लोगों को बचा लिया गया, जबकि एक की तलाश जारी है. वहीं इस घटना के बाद स्थानीय विधायक भाई वीरेंद्र परिवार पीड़ित के परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे.

पांच लोग डूबे
जिले में सोमवार की शाम मनेर थानाक्षेत्र के खासपुर गंगा घाट पर स्नान करने के दौरान पांच युवक डूबने लगे. वहीं डूबते हुए युवकों ने अपने आपको बचाने के लिए आवाज लगाई, जिसके बाद आसपास के लोग गमछा फेंकर किसी तरह से चार युवकों को बचा लिया. लेकिन एक किशोर तेज धार में बह गया. वहीं पुलिस और स्थानीय गोताखोर गंगा में डूबे युवक की तलाश में जुटे हुए हैं.

दी जाएगी आपदा सहायता राशि
इस घटना में डूबे किशोर की पहचान ओमप्रकाश राय के 15 वर्षीय पुत्र विशाल कुमार के रूप में की गई है. इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर हाल है. वहीं डूबने की खबर सुनते ही स्थानीय राजद विधायक भाई बीरेंद्र,और पंचायत की मुखिया प्रियंका कुमारी परिजनों को सान्तवना देने उनके घर पहुंचे. जहां विधायक ने परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि इस दु:ख की घड़ी में सभी लोग साथ हैं. उन्होंने कहा कि जल्द ही जो भी मदद होगा वे जरूर किया जाएगा. इसके साथ ही सरकार की ओर से मिलने वाली आपदा राशि भी दी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.