ETV Bharat / state

पटना: गैस सिलेंडर लीक होने से लगी आग, 3 लोग झुलसे - बिहटा थाना

शिवशक्ति नगर में सिलेंडर से आग लगने के काऱण 3 लोग घायल हो गए. इसके बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाय, जहां सभी का इलाज चल रहा है.

patna
patna
author img

By

Published : May 20, 2020, 8:36 AM IST

पटना: राजधानी के बिहटा थाना क्षेत्र के शिवशक्ति नगर में सिलेंडर लीक होने के कारण घर आग लग गई. इस कारण 3 लोग इस आग की चपेट में आ गए. बताया जाता है कि इस घटना में पति, पत्नी और देवर झुलस गए. स्थानीय लोगों ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है. जहां उनका इलाज चल रहा है.

cylinder leakage
आग लगने से 3 झुलसे

'घायल की हालत चिंताजनक'
परिजनों के बताया कि खाना बनाने के दौरान गैस खत्म हो गई थी और गैस बदलने के दौरान लीकेज होने के वजह से अचानक घर में आग लग गई, जिसमें तीनों लोग झुलस गए. हालांकि डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को पटना रेफर कर दिया. इस घटना में घायल हुए गौरव कुमार की स्थिति चिंताजनक बताया जा रहा है.

आग लगने से तीन लोग झुलसे

बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर
वहींं, घटना की सूचना मिलते पर स्थानीय प्रशासन और दमकल विभाग टीम मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस घटना के संबध में बिहटा थानाध्यक्ष अवधेश कुमार झा ने बताया कि शिव शक्ति नगर में खाना बनाने के दौरान घर में गैस सिलेंडर से आग लग गई थी, जिसमें तीन लोग झुलस गए थे. तीनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए पटना भेज दिया गया.

पटना: राजधानी के बिहटा थाना क्षेत्र के शिवशक्ति नगर में सिलेंडर लीक होने के कारण घर आग लग गई. इस कारण 3 लोग इस आग की चपेट में आ गए. बताया जाता है कि इस घटना में पति, पत्नी और देवर झुलस गए. स्थानीय लोगों ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है. जहां उनका इलाज चल रहा है.

cylinder leakage
आग लगने से 3 झुलसे

'घायल की हालत चिंताजनक'
परिजनों के बताया कि खाना बनाने के दौरान गैस खत्म हो गई थी और गैस बदलने के दौरान लीकेज होने के वजह से अचानक घर में आग लग गई, जिसमें तीनों लोग झुलस गए. हालांकि डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को पटना रेफर कर दिया. इस घटना में घायल हुए गौरव कुमार की स्थिति चिंताजनक बताया जा रहा है.

आग लगने से तीन लोग झुलसे

बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर
वहींं, घटना की सूचना मिलते पर स्थानीय प्रशासन और दमकल विभाग टीम मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस घटना के संबध में बिहटा थानाध्यक्ष अवधेश कुमार झा ने बताया कि शिव शक्ति नगर में खाना बनाने के दौरान घर में गैस सिलेंडर से आग लग गई थी, जिसमें तीन लोग झुलस गए थे. तीनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए पटना भेज दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.