पटनाः जिले में दो गुटों में जमकर मारपीट का मामला सामने आया है. पटनासिटी अनुमंडल फतुहा के दरियापुर स्थित कबीर मठ में दो महंत के गुटों की बीच जमकर मार पीट हुई. इस दौरान पुलिस भी वहां मौजूद रही. इस घटना से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है.
नए महंत के खिलाफ नारेबाजी
बताया जा रहा है कि मठ पर कब्जा करने को लेकर दोनों गुटों में शनिवार को जमकर मारपीट हुई. इसके साथ ही स्थानीय लोग नए महंत से खुश नहीं हैं. लोगों का मानना है कि साजिश के तहत पुराने महंत को हटाकर नए महंत को गद्दी दिलाई गई है. लोगों ने इसके खिलाफ जमकर नारेबाजी की और विरोध जताया.
स्टे आर्डर के लिए याचिका दायर
धार्मिक न्यास बोर्ड के आदेश पर पर दल बल के साथ आए नए महंत को गद्दी दिलाने पहुंची फतुहा सीओ अनिता भारती और पुलिस ने स्थानिए लोगो के आक्रोश को देख कर माहौल को शांत कराया. इस मामले में मठ के कमेटी से बात की गई. साथ ही पुलिस ने पटना हाईकोर्ट के स्टे ऑडर को जल्द प्रस्तुत किये जाने की बात कही. पद पर आसीन पुराने महंत परमानंद दास ने कहा कि पटना हाईकोर्ट में स्टे आर्डर के लिए याचिका दायर की गई है. कोरोना महामारी को लेकर कोर्ट में सुनवाई नहीं हो रही है. उन्होंने प्रशासन से कुछ दिनों का समय देने की मांग की है.