पटना: राजधानी और उसके आसपास के इलाकों में अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा है. हत्याओं के दौर लगातार जारी है. ताजा मामला पटना से सटे नौबतपुर थाना क्षेत्र का है. जहां एक महिला वकील ममता देवी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि नौबतपुर परसा गांव निवासी ममता देवी जो पेशे से वकील थी. घर के आंगन में चौकी पर बैठी थी. तभी पेशेवर अपराधी पप्पू सिपाही जो उसी गांव का रहने वाला है. पिस्टल लेकर ममता की घर में घुसा और धमकी देते हुए, उस पर पिस्टल की सारी मैगजीन खाली कर दी.पप्पू ने महिला वकील को 6 गोलियां मारी जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. इतना ही नहीं उस बेखौफ अपराधी ने हत्या करने के बाद उसी के आंगन में चापाकल में अपना हाथ और पिस्टल धोया और फरार हो गया.
जमीनी विवाद में किया गया हत्या
घटना के पीछे जमीनी विवाद बताया जाता है. परिजनों के मुताबिक ममता का पड़ोस में रहने वाले नंदन से कई सालों से विवाद चल रहा था. इसी विवाद में 4 साल पहले नंदन ने ममता के बहनोई की बिहटा में हत्या कर दी थी. तब ममता ने ही नंदन को पुलिस से पकड़वाया था. जिसके बाद से नंदन जेल में है. नंदन ने उसी का बदला लेने के लिए पप्पू को ममता के हत्या की सुपारी दी थी.
पुलिस कर रही तफ्तीश
इस मामले में फुलवारी शरीफ डीएसपी ने बताया कि 4 साल पहले जमीन विवाद में मृतक के बहनोई की हत्या और जमीन विवाद से जोड़कर इस मामले को देखा जा रहा है. फिलहाल प्रत्यक्षदर्शियों और परिजनों की तरफ से जो नाम आए हैं. उसको केंद्र में रखते हुए मामले को अनुसंधान किया जा रहा है. डीएसपी ने कहा कि मामले का जल्द से जल्द आवेदन कर दिया जाएगा.वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडल भेज दिया गया.