ETV Bharat / state

Patna News: मसौढ़ी में अच्छी बारिश के लिए 'इंद्र देव' से गुहार, किसानों ने खेत में बैठकर किया हवन - मसौढ़ी में किसान

राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में बारिश को लेकर किसान खेतों में बैठकर पूजा-अर्चना करते दिख रहे हैं. दरअसल पटना के ग्रामीण इलाकों में मानसून आने के बाद अच्छी बारिश अब तक नहीं हुई है. जिसको लेकर किसानों की परेशानी बढ़ गई है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

मसौढ़ी में किसानों ने किया यज्ञ
मसौढ़ी में किसानों ने किया यज्ञ
author img

By

Published : Jul 17, 2023, 1:10 PM IST

मसौढ़ी में किसानों ने किया यज्ञ

पटना: राजधानी पटना से मसौढ़ी में किसान मेघ के राजा भगवान इंद्र को मनाने में जुटे हैं. हर गांव में भगवान इंद्र को खुश करने के लिए पूजा-अर्चना और हवन कीर्तन किया जा रहा है. ऐसे में मसौढ़ी के जगपूरा गांव में सावन की दूसरी सोमवारी पर खेतों में बैठकर सभी महिला-पुरुष पूजा अर्चना कर हवन करते दिख रहे हैं. किसानों की माने तो एक तरफ कहीं बाढ़ है तो कहीं सूखा पड़ा है. पटना के ग्रामीण इलाकों में इस बार अच्छी बारिश नहीं हुई है. ऐसे में अब तक मसौढ़ी में महज 13 फीसदी ही धान की रोपनी हुई है.

पढ़ें-Patna News: मानसून की पहली बारिश में पानी-पानी हुआ मसौढ़ी, सड़क पर उतर कर किया विरोध प्रदर्शन

मसौढ़ी में अच्छी बारिश के लिए खेत में हवन : मानसून के बाद भी इलाके में बारिश नहीं होने से किसानों में त्राहि-त्राहि मची हुई है. किसान जिस तरह मानसून आने के बाद बारिश की जो उम्मीद लगाए बैठे थे, उस तरह की बारिश नहीं हो पाई है. ऐसे में धान रोपने के बाद अब धान को बचाने में फजीहत झेलनी पड़ रही है. किसान किसी तरह से पटवन करके धान को बचाने में लगे हैं. अगर हालात ऐसे ही रही तो धान बचाना भी मुश्किल हो जाएगा. जिसको लेकर भगवान इंद्र से लोग आह्वान करते दिख रहे हैं. वो अच्छी बारिश दें जिससे काफी अच्छी धान की पैदावार हो सके.

किसानों ने की पूजा अर्चना: पौराणिक परंपरा के अनुसार किसान खेतों में बैठकर भगवान इंद्र का आह्वान करते दिख रहे हैं. यज्ञ और हवन के जरिए पूजा कर रहे हैं और बारिश की देवी को धरती पर बुला रहे हैं. किसान अच्छी बारिश की उम्मीद लगाए बैठे हैं ताकि अच्छी धान की पैदावार हो सके. सावन के महीने में इन दिनों जून जैसी गर्मी के हालात बन गए हैं.

"मानसून की शुरूआत हो गई है लेकिन इलाके में अब तक अच्छी बारिश नहीं है. इससे धान की फसल लगाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मसौढ़ी में महज 13 फीसदी ही धान की रोपनी हुई है."- सीताराम सिंह. किसान

मसौढ़ी में किसानों ने किया यज्ञ

पटना: राजधानी पटना से मसौढ़ी में किसान मेघ के राजा भगवान इंद्र को मनाने में जुटे हैं. हर गांव में भगवान इंद्र को खुश करने के लिए पूजा-अर्चना और हवन कीर्तन किया जा रहा है. ऐसे में मसौढ़ी के जगपूरा गांव में सावन की दूसरी सोमवारी पर खेतों में बैठकर सभी महिला-पुरुष पूजा अर्चना कर हवन करते दिख रहे हैं. किसानों की माने तो एक तरफ कहीं बाढ़ है तो कहीं सूखा पड़ा है. पटना के ग्रामीण इलाकों में इस बार अच्छी बारिश नहीं हुई है. ऐसे में अब तक मसौढ़ी में महज 13 फीसदी ही धान की रोपनी हुई है.

पढ़ें-Patna News: मानसून की पहली बारिश में पानी-पानी हुआ मसौढ़ी, सड़क पर उतर कर किया विरोध प्रदर्शन

मसौढ़ी में अच्छी बारिश के लिए खेत में हवन : मानसून के बाद भी इलाके में बारिश नहीं होने से किसानों में त्राहि-त्राहि मची हुई है. किसान जिस तरह मानसून आने के बाद बारिश की जो उम्मीद लगाए बैठे थे, उस तरह की बारिश नहीं हो पाई है. ऐसे में धान रोपने के बाद अब धान को बचाने में फजीहत झेलनी पड़ रही है. किसान किसी तरह से पटवन करके धान को बचाने में लगे हैं. अगर हालात ऐसे ही रही तो धान बचाना भी मुश्किल हो जाएगा. जिसको लेकर भगवान इंद्र से लोग आह्वान करते दिख रहे हैं. वो अच्छी बारिश दें जिससे काफी अच्छी धान की पैदावार हो सके.

किसानों ने की पूजा अर्चना: पौराणिक परंपरा के अनुसार किसान खेतों में बैठकर भगवान इंद्र का आह्वान करते दिख रहे हैं. यज्ञ और हवन के जरिए पूजा कर रहे हैं और बारिश की देवी को धरती पर बुला रहे हैं. किसान अच्छी बारिश की उम्मीद लगाए बैठे हैं ताकि अच्छी धान की पैदावार हो सके. सावन के महीने में इन दिनों जून जैसी गर्मी के हालात बन गए हैं.

"मानसून की शुरूआत हो गई है लेकिन इलाके में अब तक अच्छी बारिश नहीं है. इससे धान की फसल लगाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मसौढ़ी में महज 13 फीसदी ही धान की रोपनी हुई है."- सीताराम सिंह. किसान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.