पटनाः बाढ़ के चांदी मोहल्ले में स्थित कब्रगाह में ताजिया के पहलाम (विसर्जन) के बाद भव्य मेला का आयोजन किया गया. जहां काफी संख्या में मौजूद महिलाओं, पुरुष और बच्चों ने खूब आनंद लिया.
महिलाओं ने की पूजा-अर्चना
इस मौके पर कई खिलौने, श्रृंगार और खाने-पीने की दुकान आसपास लगाई गई. वहीं, पहलाम के बाद मुस्लिम महिलाओं ने पूजा-अर्चना भी की. ताजिया पहलाम के बाद हर वर्ष कब्रगाह में मेला लगता है. जिसमें सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग भाग लेते हैं.
सालों से लगता आ रहा है मेला
बता दें कि बाढ़ में मोहर्रम के अवसर पर ताजिया का पहलाम (विसर्जन) कब्रगाह के कुएं में होता है. जो सालों से होता आ रहा है, ताजिया के पहलाम के बाद यहां हर साल मेला भी लगता है.