पटना: जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद है. अपराधियों ने जिले के कई दुकानदारों से रंगदारी मांगी है. शिकायत के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है. इस मामले को लेकर डीएसपी मनोज कुमार पांडे ने बताया कि जल्द सभी अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
मामला जिले के बिक्रम बाजार का है. बताया जा रहा है कि यहां कुछ दिनों से अपराधी दुकानदारों से रंगादारी की मांग कर रहे हैं और रंगादारी नहीं दिये जाने पर दुकानदारों को जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं. यहां के दुकानदारों ने इसकी शिकायत पुलिस से की है. इसके साथ ही सुरक्षा की भी मांग की गई. इससे दुकानदारों में दहशत का माहौल है.
कारोबारियों को दी गई सुरक्षा
इस मामले को लेकर बिक्रम थानाध्यक्ष चन्दन कुमार ने बताया कि अपराधियों को चिन्हित कर लिया गया है. इन्हें पकड़ने के पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. कारोबारियों की सुरक्षा के लिए पुलिस बल को लगाया गया है.