कोरोना टीकाकरण के दूसरे चरण का ड्राई रन पटना में चार जगह होगा
आज दूसरे चरण का ड्राई रन होना है. बात दें कि आज सभी जिलों में चुने गए स्थलों पर लोगों को कोरोना वैक्सीन का ड्राई डोज दिया जाएगा. कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के टीकाकरण के दूसरे चरण के इस ड्राई-रन के लिए सभी जिलों में तीन स्थान चयनित किए गए हैं. वहीं, जहां पर 25-25 लोगों को वैक्सीन देने की पूरी प्रक्रिया का अभ्यास किया जाएगा.
झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई
चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव पर जेल में रहते हुए जेल मैनुअल के उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया था. इस पर झारखंड हाई कोर्ट में आज बहस की जानी है.
खरमास के बाद बिहार में सियासत लेगी करवट!
बिहार में खरमास के बाद सियासी हलचल मच सकता है. कहा जा रहा है कि लोजपा, कांग्रेस और बसपा के नेता नीतीश कुमार के संपर्क में हैं. बसपा के एकमात्र विधायक जमा खान और कांग्रेस के नेता मदन मुरारी पहले ही जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह से मुलाकात कर चुके हैं. इससे जुड़ी राजनीतिक हलचल बढ़ने की संभावना है.
स्कूल में कोरोना के प्रवेश के बाद सरकार पर नजर
मुंगेर के स्कूल में 25 छात्र और शिक्षकों के कोविड संक्रमण होने के बाद बिहार में स्कूलों के खोलने के फैसले पर सवाल उठ रहे हैं. शिक्षा विभाग हाई स्कूल के बाद 18 जनवरी से प्राइमरी स्कूल खोलने को लेकर फैसला करने वाला है. साथ ही इस पर राजनीति दल भी नीतीश सरकार पर निशाना साथ रहे हैं. आज इस पर सरकार कोई फैसला ले सकती है.
स्कूल में कोरोना से बचाव का रियलिटी टेस्ट
मुंगेर में छात्रों और शिक्षकों में कोरोना संक्रमण पाए जाने के बाद राजधानी पटना के स्कूलों का आज हम रियलिटी टेस्ट करेंगे. इसमें देखेंगे कि सरकारी और निजी विद्यालय सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना वायरस के नियमों का कितना पालन कर रहे हैं.
किसान आंदोलन के समर्थन में आंदोलन की तैयारी
कृषि कानून को रद्द करने की मांग को लेकर दिल्ली में किसान आंदोलन पर हैं. इधर बिहार में भी विपक्षी पार्टियां बड़े आंदोलन की तैयारी में हैं. भाकपा माले ने महागठबंधन के सभी दलों को पत्र लिखकर मानव श्रृंखला को सफल बनाने की बात कही है. किसान आंदोलन को लेकर महागठबंधन रणनीति बना रहा है.
आरजेडी कार्यालय में मनायी जाएगी मधु लिमये की पुण्यतिथि
आज पटना स्थित राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय में महान समाजवादी नेता और चिंतक मधु लिमये जी की पुण्यतिथि मनायी जायेगी. इस अवसर पर पार्टी के नेता, पदाधिकारी और सक्रिय साथीगण उपस्थित रहेंगे. यह कार्यक्रम आज अपराह्न 2 बजे मनायी जायेगी.
AK 47 कांड में आज फिर सुनवाई
एके-47 राइफल हैंड ग्रेनेड और अनेक जिंदा कारतूस बरामदगी मामले में बुधवार को बाढ़ के तत्कालीन एएसपी और मामले की अनुसंधानकर्ता लिपि सिंह से एमपी-एमएलए कोर्ट में जिरह समाप्त हो गयी. अदालत ने मामले में अगली गवाही के लिए 8 जनवरी 2021 की तारीक निश्चित की है. अनंत सिंह को जेल से लाकर पेश किया गया था. जबकि सुनील राम जमानत पर है.
आज से हर खेत को पानी योजना के तहत सर्वेक्षण
छपरा में हर खेत को सिंचाई का पानी योजना के तहत आज से अगले सौ दिनों तक सभी प्रखंडों में तकनीकी सर्वेक्षण दल सर्वेक्षण का काम करेगा. इसके लिए सभी प्रखंडों में प्रखंड कृषि पदाधिकारी के कार्यालय को नोडल कार्यालय बनाया गया है.
तीसरे टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन
भारत और न्यूजीलैंड के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच का दूसरे दिन का खेल आज खेला जाएगा. तीसरे टेस्ट मैच बारिश से प्रभावित रहा है.