एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर हो सकता है फैसला
एनडीए में सीट बंटवारे की गुत्थी सुलझाने में घटक दलों के नेता लगे हुए हैं. दिल्ली में दो-तीन दिन तक चली कई बैठकों के बाद अब पटना में भी एक बैठक हुई. वहीं, आज सीट शेयरिंग को लेकर एनडीए में फैसला हो सकता है.
एलजेपी पार्लियामेंट्री बोर्ड की अहम बैठक
शनिवार को सीट शेयरिंग को लेकर एलजेपी ने पार्लियामेंट्री बोर्ड की अहम बैठक बुलाई थी. लेकिन केंदीय मंत्री रामविलास पासवान की अचानक तबीयत खराब होने के कारण बैठक को टाल दी गई. वहीं, आज इस बैठक के होने की संभावना जताई जा रही है. इस बैठक में लोजपा के एनडीए में रहने या बाहर निकलने को लेकर अंतिम फैसला होगा.
वीआईपी पार्टी की ओर से प्रेस वार्ता का आयोजन
महागठबंधन में लंबी खींचतान के बाद आखिरकार शनिवार को सीट बंटवारे का ऐलान हुआ. लेकिन बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार को विपक्षी दलों के महागठबंधन द्वारा आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में जमकर हंगामा भी हुआ. वहीं, वीआईपी पार्टी की ओर से आज प्रेस वार्ता का आयोजन किया जाएगा.
मांझी के नेतृत्व में कोर कमिटी की बैठक
आज हम पार्टी के प्रमुख जीतन राम मांझी के नेतृत्व में कोर कमिटी की बैठक आयोजित की जाएगी. इस बैठक में उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. बता दें बिहार में विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है. इसके बाद राजनीतिक दल अपनी तैयारी कर रही है.
स्नातक चुनाव के लिए नामांकन
14 जिलों के लिए होने वाले कोसी स्नातक चुनाव के लिए आज उम्मीदवार पर्चा भरेंगे. 5 अक्टूबर तक नामांकन की आखिरी तिथि है. वहीं, शनिवार को बीजेपी के नेता नवल किशोर यादव ने भी शनिवार को पटना के आयुक्त कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल किया.
बीजेपी की गतिविधियों पर रहेगी नजर
बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए बिहार बीजेपी ने 25 अगस्त से चुनाव संपर्क अभियान शुरू किया है. यह अभियान 2 अक्टूबर तक चलेगा. इस पर हमारी नजर रहेगी.
बिहार में बाढ़ की और कोरोना की स्तिथि पर नजर
बिहार में हो रही लगातार भारी बारिश के कारण प्रदेश के कई जिले में लोग बाढ़ से बेहाल हैं. बेतिया, शेखपुरा ,गोपालगंज सहित कई जिलों में बाढ़ के कारण जनजीवन प्रभावित है. गोपालगंज और बेतिया के कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस चुका है. वहीं, संक्रमितों की संख्या 1,86,690 हो गई है. इस खबर पर नजर रहेगी.
रामविलास पासवान के स्वास्थ्य पर रहेगी नजर
केंद्रीय खाद्य मंत्री और एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान की तबीयत खराब है और वो दिल्ली के अस्पताल में भर्ती हैं. इस पर हमारी नजर रहेगी.
कई राज्यों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार देश के अधिकांश भागों से लौट रहा है. आज के कुछ हिस्सों में हल्के से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है. माना जा रहा है कि दिल्ली में आगामी एक पखवाड़े के दौरान दिल्ली-एनसीआर में हल्की ठंड दस्तक दे देगी.
आज MI, KKR, CSK और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मैच
रविवार को शाम 3:30 बजे शारजाह में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच 17वां मैच खेला जाएगा. वही, शाम 7:30 बजे दुबई में किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच 18वां मैच खेला जाएगा.