ETV Bharat / state

सौर ऊर्जा से सरकारी बिजली बिल पर लगा लगाम, CM नीतीश ने दिया था बिल में कमी लाने का निर्देश

author img

By

Published : Jan 9, 2020, 1:12 PM IST

पटना के कमिश्नर ने बताया कि सरकारी भवनों में बिजली खपत में कमी लाने को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने निर्देश दिए थे. जिसको लेकर सरकारी भवनों में सौर उर्जा लगाए जा चुके हैं. इन संयत्रों के लग जाने से सरकारी बिजली बिल में काफी कमी आई है.

सरकारी बिजली बिल में आई कमी
सरकारी बिजली बिल में आई कमी

पटनाः प्रदेश के सरकारी भवनों में बिजली खपत में कमी लाने को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने निर्देश दिए थे. जिस पर अब अमल होना शुरू हो गया है. बिल को कम करने को लेकर सरकारी भवनों में सौर पैनल लगाने का कार्य शुरू हो गया है.

इस बाबत पटना कमिश्नर संजय अग्रवाल ने बताया पहले चरण में आयुक्त कार्यालय, डीएम आवास और बांकीपुर गर्ल्स स्कूल की छत पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाए जा चुके हैं. सौर उर्जा के उपयोग से इन भवनों में 90% तक बिजली बचत की जा रही है. जिस वजह से सरकारी भवनों में बिजली बिल काफी कम आना शुरू हो गया है.

आयुक्त कार्यालय पटना
आयुक्त कार्यालय पटना

'सभी सरकारी भवनों में लगाया जाएगा सौर पैनल'
संजय अग्रवाल ने ईटीवी भारत को जानकारी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव के निर्देशानुसार सरकारी भवनों में बिजली खपत की कमी को लेकर युद्धस्तर पर कार्य जारी है. जल्द से जल्द सूबे के तमाम सरकारी भवनों पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने का कार्य संपन्न हो जाएगा. जिसके बाद इन भवनों से बिजली बिल आना लगभग समाप्त हो जाएगा. उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में प्रदेश के सभी सरकारी भवनों में सौर पैनल लगाया जाएगा. जिसके बाद दूसरे चरण में प्रमुख बहुमंजिला इमारतों में भी इसको लगाने को लेकर प्रचार-प्रसार किया जाएगा.

कमिश्नर कार्यालय में लगा हुआ सौलर प्लांट
कमिश्नर कार्यालय में लगा हुआ सौलर प्लांट

अक्टूबर 2018 की तुलना में बिजली खपत में इतनी कमी आई हैः-

पटनाः

  • भवन निर्माण विभाग भवन - 38.89% कमी
  • शिक्षा विभाग भवन - 0.83%
  • स्वास्थ्य विभाग भवन - 3.32%
  • अन्य भवनों में - 1.88% की कमी
  • 33 सरकारी भवनों पर लगे हुए है सौर पैनल
  • 34 सौ 93 किलो वाट बिजली उत्पन्न की जा रही है
  • संयत्र को लगाने में 18 करोड़ 16 लाख रूपये खर्च

बक्सरः-

  • भवन निर्माण विभाग भवन - 15 .10% की कमी
  • शिक्षा विभाग भवन - 24.25% की कमी
  • स्वाथ्य विभाग भगवान - 29.48% की कमी
  • अन्य सरकारी भवनों में - 12.97% की कमी
  • 7 सरकारी भवनों में सौर ऊर्जा पैनल लगाए गए है
  • 362 किलो वाट बिजली उत्पन्न किया जा रहा है
  • इन संयत्रों को लगाने में लगभग 19 लाख रुपये खर्च किए गए हैं
    ईटीवी भारत की रिपोर्ट

कैमूरः-

  • भवन निर्माण विभाग भवन - 30% की कमी
  • शिक्षा विभाग भवन - 20% कमी
  • स्वास्थ्य विभाग भवन - 5% की कमी
  • अन्य भवनों में - 18% की कमी
  • 10 सरकारी भवनों में सौर ऊर्जा प्लांट लगाए गए है
  • 26 किलो वाट बिजली किया जा रहा उत्पन्न
  • संयत्रों की निर्माण लागत 65 लाख रूपये

रोहतासः-

  • भवन निर्माण विभाग भवन - 7.70% की कमी
  • शिक्षा विभाग भवन - 12.14% की कमी
  • स्वास्थ विभाग भवन - 17.15% की कमी
  • अन्य सरकारी भवनों में - 5.12% की कमी
  • 52 सरकारी भवनों में सौर उर्जा का इस्तेमाल किया जा रहा है
  • इन संयत्रों से 16.1 किलो वाट बिजली का उपयोग किया जा रहा है
  • संयत्र निर्माण की लागत 9 लाख रूपये

भोजपुरः-

  • भवन निर्माण विभाग भवन - 2.83% कमी
  • शिक्षा विभाग भवन - 13.2% कमी
  • स्वास्थ्य भवन - 66.38% कमी
  • अन्य भवनों में - 4.47% की कमी
  • 33 सरकारी भवनों में सौर पैनल का निर्माण किया गया है
  • अभी नहीं शुरू हो सका है इस्तेमाल

नालंदाः-

  • भवन निर्माण विभाग भवन - 57.27% कमी
  • शिक्षा विभाग भवन - 16.05% कमी
  • स्वास्थ्य विभाग भवन - 138.89% कमी
  • अन्य भवनों में सिर्फ दशमलव - 0.83% की कमी

बिजली पर12 हजार करोड़ रूपये होता था खर्च
गौरतलब है कि प्रदेश के सभी सरकारी भवनों में बिजली बिल पर साल में लगभग 12 हजार करोड़ रुपये का खर्च होता था. जिसको लेकर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने 1 साल में बिल की कमी का लक्ष्य 600 करोड़ रखा है. जिसके लिए सूबे के सभी सरकारी कार्यालयों को दिशा- निर्देश जारी किए जा चुके है. प्रदेश में उर्जा बचत के इस अभियान को जल जीवन हरियाली अभियान से भी जोड़कर देखा जा रहा है.

पटनाः प्रदेश के सरकारी भवनों में बिजली खपत में कमी लाने को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने निर्देश दिए थे. जिस पर अब अमल होना शुरू हो गया है. बिल को कम करने को लेकर सरकारी भवनों में सौर पैनल लगाने का कार्य शुरू हो गया है.

इस बाबत पटना कमिश्नर संजय अग्रवाल ने बताया पहले चरण में आयुक्त कार्यालय, डीएम आवास और बांकीपुर गर्ल्स स्कूल की छत पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाए जा चुके हैं. सौर उर्जा के उपयोग से इन भवनों में 90% तक बिजली बचत की जा रही है. जिस वजह से सरकारी भवनों में बिजली बिल काफी कम आना शुरू हो गया है.

आयुक्त कार्यालय पटना
आयुक्त कार्यालय पटना

'सभी सरकारी भवनों में लगाया जाएगा सौर पैनल'
संजय अग्रवाल ने ईटीवी भारत को जानकारी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव के निर्देशानुसार सरकारी भवनों में बिजली खपत की कमी को लेकर युद्धस्तर पर कार्य जारी है. जल्द से जल्द सूबे के तमाम सरकारी भवनों पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने का कार्य संपन्न हो जाएगा. जिसके बाद इन भवनों से बिजली बिल आना लगभग समाप्त हो जाएगा. उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में प्रदेश के सभी सरकारी भवनों में सौर पैनल लगाया जाएगा. जिसके बाद दूसरे चरण में प्रमुख बहुमंजिला इमारतों में भी इसको लगाने को लेकर प्रचार-प्रसार किया जाएगा.

कमिश्नर कार्यालय में लगा हुआ सौलर प्लांट
कमिश्नर कार्यालय में लगा हुआ सौलर प्लांट

अक्टूबर 2018 की तुलना में बिजली खपत में इतनी कमी आई हैः-

पटनाः

  • भवन निर्माण विभाग भवन - 38.89% कमी
  • शिक्षा विभाग भवन - 0.83%
  • स्वास्थ्य विभाग भवन - 3.32%
  • अन्य भवनों में - 1.88% की कमी
  • 33 सरकारी भवनों पर लगे हुए है सौर पैनल
  • 34 सौ 93 किलो वाट बिजली उत्पन्न की जा रही है
  • संयत्र को लगाने में 18 करोड़ 16 लाख रूपये खर्च

बक्सरः-

  • भवन निर्माण विभाग भवन - 15 .10% की कमी
  • शिक्षा विभाग भवन - 24.25% की कमी
  • स्वाथ्य विभाग भगवान - 29.48% की कमी
  • अन्य सरकारी भवनों में - 12.97% की कमी
  • 7 सरकारी भवनों में सौर ऊर्जा पैनल लगाए गए है
  • 362 किलो वाट बिजली उत्पन्न किया जा रहा है
  • इन संयत्रों को लगाने में लगभग 19 लाख रुपये खर्च किए गए हैं
    ईटीवी भारत की रिपोर्ट

कैमूरः-

  • भवन निर्माण विभाग भवन - 30% की कमी
  • शिक्षा विभाग भवन - 20% कमी
  • स्वास्थ्य विभाग भवन - 5% की कमी
  • अन्य भवनों में - 18% की कमी
  • 10 सरकारी भवनों में सौर ऊर्जा प्लांट लगाए गए है
  • 26 किलो वाट बिजली किया जा रहा उत्पन्न
  • संयत्रों की निर्माण लागत 65 लाख रूपये

रोहतासः-

  • भवन निर्माण विभाग भवन - 7.70% की कमी
  • शिक्षा विभाग भवन - 12.14% की कमी
  • स्वास्थ विभाग भवन - 17.15% की कमी
  • अन्य सरकारी भवनों में - 5.12% की कमी
  • 52 सरकारी भवनों में सौर उर्जा का इस्तेमाल किया जा रहा है
  • इन संयत्रों से 16.1 किलो वाट बिजली का उपयोग किया जा रहा है
  • संयत्र निर्माण की लागत 9 लाख रूपये

भोजपुरः-

  • भवन निर्माण विभाग भवन - 2.83% कमी
  • शिक्षा विभाग भवन - 13.2% कमी
  • स्वास्थ्य भवन - 66.38% कमी
  • अन्य भवनों में - 4.47% की कमी
  • 33 सरकारी भवनों में सौर पैनल का निर्माण किया गया है
  • अभी नहीं शुरू हो सका है इस्तेमाल

नालंदाः-

  • भवन निर्माण विभाग भवन - 57.27% कमी
  • शिक्षा विभाग भवन - 16.05% कमी
  • स्वास्थ्य विभाग भवन - 138.89% कमी
  • अन्य भवनों में सिर्फ दशमलव - 0.83% की कमी

बिजली पर12 हजार करोड़ रूपये होता था खर्च
गौरतलब है कि प्रदेश के सभी सरकारी भवनों में बिजली बिल पर साल में लगभग 12 हजार करोड़ रुपये का खर्च होता था. जिसको लेकर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने 1 साल में बिल की कमी का लक्ष्य 600 करोड़ रखा है. जिसके लिए सूबे के सभी सरकारी कार्यालयों को दिशा- निर्देश जारी किए जा चुके है. प्रदेश में उर्जा बचत के इस अभियान को जल जीवन हरियाली अभियान से भी जोड़कर देखा जा रहा है.

Intro:

स्पेशल स्टोरी... अभी तक यह खबर किसी अखबार में नही लगी है।
सब हेड..
बिजली बचत के लिए सरकारी भवनों में सौर ऊर्जा संयंत्र लगना हुआ शुरू। 130% तक बिजली बिल में आई कमी।


बिहार के सभी सरकारी भवनों में बिजली खपत में कमी लाने का निर्देश पर अमल होना शुरू हो गया है। पटना प्रमंडल में बिजली बिल में काफी कमी बिजनेस शुरू हो गई है। पटना के बांकीपुर गर्ल्स स्कूल, जिलाधिकारी निवास और आयुक्त कार्यालय की छतों पर सौर ऊर्जा के संयंत्र लग गए हैं। सौर ऊर्जा से नब्बे 90% तक बिजली खपत की जा रही है। जिसका प्रतिफल बिजली बिल में भारी कमी हो रहा है। इस बाबत पटना कमिश्नर संजय अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव के निर्देशानुसार सभी सरकारी भवनों में बिजली खपत में कमी की जा रही है।
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि जल्दी राज्य के तमाम सरकारी भवनों पर भी सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने का काम पूरा हो जाएगा। जिसके बाद 0% तक बिजली बिल आएगा। पटना कमिश्नर संजय अग्रवाल ने कहा कि सभी सरकारी भवनों में सौर ऊर्जा का प्रयोग होने के बाद निजी बहुमंजिला इमारतों में भी इसका इसे लगाने का प्रचार प्रसार किया जाएगा।

अक्टूबर 2018 की तुलना 2019 से की गई है।

बक्सर...
भवन निर्माण विभाग भवन - 15 .10% की कमी
शिक्षा विभाग भवन - 24.25% की कमी
स्वाथ्य विभाग भगवान - 29.48% की कमी
अन्य सरकारी भवनों में - 12.97% की कमी
7 सरकारी भवनों में सौर ऊर्जा यंत्र लगाए गए हैं।
जिससे 362 किलो वाट बिजली खपत की जा रही है।
इस संयंत्र को लगाने में तकरीबन 19 लाख रुपये खर्च किए गए


Body:पटना...
भवन निर्माण विभाग भवन - 38.89% कमी
शिक्षा विभाग भवन - 0.83%
स्वास्थ्य विभाग भवन - 3.32%
अन्य भवनों में - 1.88% की कमी
पटना के 33 सरकारी भवनों में लगे हैं सौर ऊर्जा प्लेट।
जिससे 3493 किलो वाट बिजली जलाई जा रही है।
सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने में 18 करोड 16 लाख रुपए खर्च किए गए।

नालंदा...
भवन निर्माण विभाग भवन - 57.27% कमी
शिक्षा विभाग भवन - 16.05% कमी
स्वास्थ्य विभाग भवन - 138.89% कमी
अन्य भवनों में सिर्फ दशमलव - 0.83% की कमी


भोजपुर ...
भवन निर्माण विभाग भवन - 2.83% कमी
शिक्षा विभाग भवन - 13.2% कमी
स्वास्थ्य भवन - 66.38% कमी
अन्य भवनों में - 4.47% की कमी
भोजपुर में कुल 33 सोलह युक्त सरकारी भवन का निर्माण कर दिया गया है।
अभी यहां सौर ऊर्जा का इस्तेमाल शुरु नहीं हुआ।

कैमूर...
भवन निर्माण विभाग भवन - 30% की कमी
शिक्षा विभाग भवन - 20% कमी
स्वास्थ्य विभाग भवन - 5% की कमी
अन्य भवनों में - 18% की कमी
10 सरकारी भवनों में सौर ऊर्जा प्लेट्स लगाए गए हैं। जिससे 126 किलो वाट बिजली खपत की जा सकती है।
65 लाख रूपय सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने में खर्च हुए।


Conclusion:रोहतास...
भवन निर्माण विभाग भवन - 7.70% की कमी
शिक्षा विभाग भवन - 12.14% की कमी
स्वास्थ विभाग भवन - 17.15% की कमी
अन्य सरकारी भवनों में - 5.12% की कमी
52 सौर ऊर्जा कृत सरकारी भवनों का निर्माण किया गया है।
जिसमें 16.1 किलो वाट बिजली खपत किया जा सकेगा।
9 लाख रुपए सौर ऊर्जा संयंत्र में खर्च हुए।

सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने में 52 हजार रुपये प्रति किलो वाट की दर से खर्च किया जा रहा है।
गौरतलब है कि राज्य के सभी सरकारी भवनों में 1 साल में तकरीबन 1200 करोड़ रुपए का बिजली खपत होता है। मुख्य सचिव दीपक कुमार ने कहा था कि 1 वर्ष में इसमें कमी लाकर 600 करोड़ के बिजली खपत का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए कई दिशा निर्देश सभी सरकारी कार्यालयों में भेजे गए हैं। ऊर्जा बचत को जल जीवन हरियाली अभियान से भी जोड़कर देखा जा रहा है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.