पटना: बिहार निर्वाचन आयोग के कार्यालय में शुक्रवार को सर्वदलीय बैठक हुई. बैठक में बिहार के सभी राजनीतिक दल के बड़े नेता शामिल हुए. इसमें मुख्य रूप से आगामी बिहार विधानसभा चुनाव और चुनाव प्रचार के मुद्दे पर चर्चा हुई. बैठक खत्म होने के बाद जेडीयू नेता ललन सिंह ने कहा कि हमने निर्वाचन आयोग को सुझाव दिया है कि बिहार में एक फेज में चुनाव हो.
'ऑनलाइन चुनाव की तैयारियां हो'
ललन सिंह ने कहा कि हमने निर्वाचन आयोग को सुझाव दिया है कि दो तरीके से चुनाव प्रचार किया जाए. सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए ऑनलाइन चुनाव की तैयारियां हो, तो ज्यादा बेहतर है. चुनाव आयोग स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिज्योर अपनाते हुए चुनाव प्रचार का रास्ता निकाले.
'एक फेस में चुनाव से कोई आपत्ति नहीं'
इस बात पर आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि एक फेस में चुनाव से कोई आपत्ति नहीं है. लेकिन चुनाव प्रचार से रोकना काफी गलत है. जो पूंजीपति हैं जिनके पास खजाना है. वह तो ऑनलाइन रैली और सम्मेलन कर लेंगे. लेकिन हम कैसे करेंगे. जगदानंद सिंह ने कहा कि हमें जनता के बीच जाने दिया जाए और चुनाव प्रचार करने दिया जाए. क्योंकि चुनाव प्रचार की इजाजत नहीं देना लोकतंत्र का हनन है.
'जनादेश का अपमान है'
वामदलों ने कहा कि चुनाव प्रचार का इजाजत नहीं देना जनादेश का अपमान है. सत्ताधारी दलों की यह रणनीति है. इसलिए इस सुझाव से हम सहमत नहीं हैं. आपको बता दें कि चुनाव आयोग ने सभी राजनीतिक दलों को आगामी विधानसभा चुनाव को किस तरीके से कराया जाए और चुनाव प्रचार कैसे हो. इसके लिए लिखित सुझाव मांगा था. जिसमें कई दलों ने दिया है. जिन्होंने अपना सुझाव नहीं दिया, उन्हें सोमवार तक देने को कहा गया है.