पटना: बिहार के महासमर में एग्जिट पोल में महागठबंधन को मजबूत स्थिति में देखकर सभी नेता उत्साहित है. आरजेडी के नेता एजाज अहमद ने कहा कि पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार के लाख प्रयास के बाद भी बिहार की जनता ने तेजस्वी पर भरोसा जताया है. बिहार की जनता से महागठबंधन को भरपूर प्यार मिला है.
'बिहार में बदलाव की बयार-एजाज'
- बिहार के लोग बदलाव के मूड में हैं. कोरोना काल में एनडीए सरकार के उदासीन रवैये से लाखों मजदूर काफी दुखी हुए थे.
- बाढ़, बेरोजगारी और महंगाई जैसी समस्याओं पर भी सरकार चुपचाप रही. इससे जनता में सरकार के प्रति भारी आक्रोश था.
- तेजस्वी युवा नेता होने के नाते युवाओं से लेकर सभी वर्गों में पहली पसंद बन गए हैं. प्रदेश में युवाओं को रोजगार और नौकरी चाहिए.
'पीएम नरेंद्र मोदी और बिहार के सीएम नीतीश कुमार दोनों ने शीर्ष पद पर रहते हुए भी तेजस्वी पर ओछी बयानबाजी की. इतने बड़े पद पर रहते हुए ऐसी बयानबाजी शोभा नहीं देती है'- एजाज अहमद, नेता, आरजेडी
'सरकार बनाने का प्रबल दावेदार महागठबंधन'
एजाज अहमद ने कहा कि चुनाव में जनता का वोट गोलबंद होकर महागठबंधन में तब्दील हो गया. हमें खुशी इस बात की है कि सभी न्यूज चैनलों में दिखाए जाने वाले एग्जिट पोल में महागठबंधन सरकार बनाने का प्रबल दावेदार है. बहरहाल, अब देखना काफी दिलचस्प होगा कि बिहार में किसके सर ताज सजेगा. इसके लिए 10 नवंबर के नतीजों का इंतजार करना पड़ेगा.