पटना: राजधानी पटना में आरजेडी की तरफ से 21 फरवरी को जन सुनवाई कार्यक्रम आयोजित की गई है. शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर और कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत इस कार्यक्रम के दौरान प्रदेश कार्यालय में शामिल रहेंगे. आरजेडी की ओर से प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि 21 फरवरी 2023 को आरजेडी कार्यालय में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक लोग अपना रजिस्ट्रेशन करा लें. इसके बाद ही जन सुनवाई कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकेंगे. जिन लोगों का रजिस्ट्रेशन रहेगा. वे लोग क्रमानुसार अपराह्न एक बजे से अपराह्न तीन बजे तक मंत्रियों से मिल सकेंगे. उसी समय दोनों मंत्री सभी से बारी बारी मिलकर उनकी समस्याओं को सुनेगें और आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश देंगे.
ये भी पढे़ं- आरजेडी की जनसुनवाई: 60 मामलों के लिए मिले आवेदन
21 फरवरी को जनसुनवाई कार्यक्रम: प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि इस कार्यक्रम में मंत्रीगण से मिलने के लिए कई कार्यकर्ताओं का आवेदन जमा होते हैं. कई लोगों के आवेदन पर गहन विचार करते हुए मंत्रीगण उसपर जरुरी कार्रवाई भी करते हैं. इसलिए सभी लोगों को अपने क्षेत्र से जुड़े हुए किसी भी तरह की जनसमस्याओं की जानकारी देने के लिए आवेदन देना चाहिए ताकि इसपर भी गंभीर रुप से विचार किया जाए और उचित कार्रवाई की जा सके. इसके साथ ही मंत्रियों को भी शिकायत से अवगत कराने के लिए जरुरी कागजात के साथ आवेदन देना चाहिए. जिससे कि सही तरीके से कार्रवाई की जा सके.
सुनवाई करेंगे मंत्रीगण: बता दें, कि इस तरह के सुनवाई कार्यक्रम पार्टी स्तर पर निरंतर की जा रही है. इस कार्यक्रम के तहत कई लोगों के समस्या का निदान भी किया गया है. वहीं प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि प्रत्येक मंगलवार को अलग अलग विभागों के मंत्री इस सुनवाई कार्यक्रम में हिस्सा लेते हैं.