ETV Bharat / state

ED की बड़ी कार्रवाई, बिल्डर अनिल सिंह की 2.62 करोड़ की संपत्ति जब्त

ईडी ने पटना के मशहूर बिल्डर अनिल कुमार सिंह की संपत्ति जब्त कर ली है. 2 करोड़ 62 लाख 20 हजार 600 रुपये की संपत्ति ईडी ने जब्त की है. पढ़ें पूरी खबर..

Builder Anil Singh property seized
Builder Anil Singh property seized
author img

By

Published : Oct 29, 2021, 8:22 PM IST

पटना:राजधानी पटना के चर्चित और जाने-माने पाटलिपुत्र बिल्डर अनिल सिंह (Builder Anil Kumar Singh)की संपत्ति को प्रवर्तन निदेशालय ईडी ने जब्त कर लिया है. प्रवर्तन निदेशालय के द्वारा पीएमएलए एक्ट के तहत यह संपत्ति अटैच की गई है. बिल्डर अनिल सिंह पर राजधानी पटना के कोतवाली और आलमगंज थाना में धारा 420 और आईपीसी की धाराओं में मामला दर्ज है. ईडी के द्वारा बिल्डर अनिल कुमार सिंह की 2 करोड़ 62 लाख 20 हजार 600 रुपये की संपत्ति को जब्त किया गया है.

यह भी पढ़ें- NCB पटना की टीम ने पकड़ा 994 किलो गांजा, अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 1 करोड़ है कीमत

प्रवर्तन निदेशालय के द्वारा बिल्डर अनिल सिंह की जो संपत्ति जब्त की गई है, उसमें रांची केलवा बाजार में अवस्थित दो फ्लैट शामिल हैं. कुल 40.08 डिसमिल जमीन को ईडी ने अटैच किया है. प्रवर्तन निदेशालय ने पाटलिपुत्र बिल्डर के एमडी अनिल सिंह को 7 दिसंबर 2021 को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद स्पेशल पीएमएलए कोर्ट में पेश किया गया था. तब से वह अब तक न्यायिक हिरासत में जेल में बंद हैं.

यह भी पढ़ें- छठ घाट निर्माण प्रक्रिया में आई तेजी, गंगा का जलस्तर कम होते ही युद्धस्तर पर PMC कर रहा तैयारी

दरसल बिल्डर अनिल सिंह पर धोखाधड़ी के कई केस दर्ज हैं. जिसमें से एक कोतवाली थाने में दर्ज केस में चार्जशीट भी दाखिल की गई है. इस मामले में बिल्डर अनिल सिंह पर पैसे हड़पने समेत कई गंभीर आरोप दर्ज हैं.

दरअसल अनिल कुमार सिंह के खिलाफ 2014 में पीएमएलए यानी कि प्रोविजन ऑफ मनी लांड्रिंग एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया था. जिसकी जांच चल रही थी, जांच मे दोषी पाए जाने के बाद ईडी ने उसे पटना के कामेश्वर कॉम्प्लेक्स से गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद उसे पीएमएलए के विशेष कोर्ट में पेश किया गया.

पाटलिपुत्र ग्रुप ऑफ कंपनी के मालिक और बिल्डर अनिल कुमार सिंह के खिलाफ राजधानी पटना के गांधी मैदान कोतवाली समेत कई थानों में मामले दर्ज हैं. हालांकि ईडी के द्वारा गिरफ्तारी के बाद कोर्ट में प्रस्तुत किए गए डाक्यूमेंट्स में पता चला था कि अनिल सिंह के द्वारा ब्लैक मनी बनायी गयी थी. उनके पास 30 करोड़ की अवैध संपत्ति का पता चला था.

पटना:राजधानी पटना के चर्चित और जाने-माने पाटलिपुत्र बिल्डर अनिल सिंह (Builder Anil Kumar Singh)की संपत्ति को प्रवर्तन निदेशालय ईडी ने जब्त कर लिया है. प्रवर्तन निदेशालय के द्वारा पीएमएलए एक्ट के तहत यह संपत्ति अटैच की गई है. बिल्डर अनिल सिंह पर राजधानी पटना के कोतवाली और आलमगंज थाना में धारा 420 और आईपीसी की धाराओं में मामला दर्ज है. ईडी के द्वारा बिल्डर अनिल कुमार सिंह की 2 करोड़ 62 लाख 20 हजार 600 रुपये की संपत्ति को जब्त किया गया है.

यह भी पढ़ें- NCB पटना की टीम ने पकड़ा 994 किलो गांजा, अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 1 करोड़ है कीमत

प्रवर्तन निदेशालय के द्वारा बिल्डर अनिल सिंह की जो संपत्ति जब्त की गई है, उसमें रांची केलवा बाजार में अवस्थित दो फ्लैट शामिल हैं. कुल 40.08 डिसमिल जमीन को ईडी ने अटैच किया है. प्रवर्तन निदेशालय ने पाटलिपुत्र बिल्डर के एमडी अनिल सिंह को 7 दिसंबर 2021 को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद स्पेशल पीएमएलए कोर्ट में पेश किया गया था. तब से वह अब तक न्यायिक हिरासत में जेल में बंद हैं.

यह भी पढ़ें- छठ घाट निर्माण प्रक्रिया में आई तेजी, गंगा का जलस्तर कम होते ही युद्धस्तर पर PMC कर रहा तैयारी

दरसल बिल्डर अनिल सिंह पर धोखाधड़ी के कई केस दर्ज हैं. जिसमें से एक कोतवाली थाने में दर्ज केस में चार्जशीट भी दाखिल की गई है. इस मामले में बिल्डर अनिल सिंह पर पैसे हड़पने समेत कई गंभीर आरोप दर्ज हैं.

दरअसल अनिल कुमार सिंह के खिलाफ 2014 में पीएमएलए यानी कि प्रोविजन ऑफ मनी लांड्रिंग एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया था. जिसकी जांच चल रही थी, जांच मे दोषी पाए जाने के बाद ईडी ने उसे पटना के कामेश्वर कॉम्प्लेक्स से गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद उसे पीएमएलए के विशेष कोर्ट में पेश किया गया.

पाटलिपुत्र ग्रुप ऑफ कंपनी के मालिक और बिल्डर अनिल कुमार सिंह के खिलाफ राजधानी पटना के गांधी मैदान कोतवाली समेत कई थानों में मामले दर्ज हैं. हालांकि ईडी के द्वारा गिरफ्तारी के बाद कोर्ट में प्रस्तुत किए गए डाक्यूमेंट्स में पता चला था कि अनिल सिंह के द्वारा ब्लैक मनी बनायी गयी थी. उनके पास 30 करोड़ की अवैध संपत्ति का पता चला था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.