पटना: हरिद्वार कुंभ मेला आगामी 27 फरवरी से शुरू होने जा रहा है. ऐसे में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने के मद्देनजर उत्तराखंड राज्य सरकार ने कई तरह की तैयारियां की हैं. इसी कड़ी में पूर्व मध्य रेलवे ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं.
पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ ने दी जानकारी
इसकी जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने कहा कि हरिद्वार में आगामी 27 फरवरी को कुंभ मेला शुरू होने जा रहा है. इसको लेकर रेलवे ने भी तैयारियां शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि बिहार से भी कई लोग कुंभ मेले में जाएंगे. ऐसे में कुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं को कोविड नेगेटिव रिपोर्ट रखना अनिवार्य होगा.
पढ़े: बिहार में अब कोरोना जांच घोटाला!, CM ने दिए जांच के आदेश, जमुई CS समेत 5 सस्पेंड
कुंभ जाने से पहले इन बातों का रखना होगा ध्यान
उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए ट्रेन से हरिद्वार पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को यात्रा से पूर्व रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है. श्रद्धालुओं को चिकित्सक कोविड-19 टीकाकरण प्रमाण पत्र अथवा अधिकतम 72 घंटे के अंदर जारी कोविड-19 RT-PCR नेगेटिव रिपोर्ट साथ रखना अनिवार्य होगा.