पटना: राजधानी से सटे बिहटा स्थित एनएसएमसीएच के बॉयोकेमेस्ट्री विभाग में कार्यरत सहायक प्राध्यापक डॉ. स्वर्णिमा सिंह को अमेरिका के डिस्टिंगव्हिशड एब्सट्रेक्ट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. उन्हें यह अवार्ड वर्ष 2020 के लिए ओवेरियन कैंसर में सर्कुलेटिंग ट्यूमर सेल की महत्ता के लिए प्रदान किया गया है. उन्हें यह अवार्ड अमेरिकन एसोसिएशन ऑफ क्लीनिकल केमेस्ट्री(एएसीई) ने दिसंबर 2020 में दिया है.
कैंसर में सर्कुलेटिंग ट्यूमर सेल पर शोध के लिए मिला अवार्ड
बता दें कि डॉ. सिंह ओवेरियन कैंसर में सर्कुलेटिंग ट्यूमर सेल पर शोध किया है. जिस पर उन्हें इस सम्मान से नवाजा गया है. डॉ. स्वर्णिमा को मिले इस अवार्ड पर संस्थान के प्रबंध निदेशक कृष्ण मुरारी, प्रिंसिपल डॉ. अरविंद प्रसाद और विभागाध्यक्ष डॉ. उदय कुमार ने बधाई दी. इस अवसर पर कृष्ण मुरारी ने कहा कि संस्थान में इस तरह के शोध के माहौल की जरूरत है.
यह भी पढ़ें: रियल ने फिर से 'रील' को दोहराया, 'असल में जिंदा, कागज पर मृतक'
गौरतलब है कि नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल पटना का एक मात्र निजी क्षेत्र का मेडिकल कॉलेज हैं. ग्रामीण इलाके में स्थित होने के बावजूद यहां मल्टी सुपरस्पेशिलिटी सुविधा उपलब्ध है.