ETV Bharat / state

नए अध्यक्ष को लेकर बोले उपेंद्र कुशवाहा- 'JDU में नहीं है अभी कोई वैकेंसी'

जदयू (JDU) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक (National Executive Meeting) से पहले पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद को लेकर चर्चाओं का बाजार गरम है. इस बैठक में नए राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने की भी चर्चा है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट..

पटना
पटना
author img

By

Published : Jul 29, 2021, 4:41 PM IST

पटना: 31 जुलाई को को जनता दल यूनाइटेड (JDU) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक (National Executive Meeting) दिल्ली में होने वाली है. इस बैठक में जदयू के शीर्ष नेतृत्व के नेता पार्टी को मजबूत करने की रणनीति पर विचार विमर्श करेंगे. इस बैठक में नए राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने की चर्चा है. इस बैठक को लेकर उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने कहा कि पार्टी को मजबूत करने को लेकर चर्चा की जाएगी.

ये भी पढ़ें- 31 जुलाई को दिल्ली में होगी जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, कई विषयों पर होगी चर्चा

वहीं, आरसीपी सिंह (RCP Singh) के केंद्र में मंत्री बनने के बाद जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद को लेकर संशय की स्थिति अभी भी बनी हुई है. वो जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहेंगे या नहीं ये 31 जुलाई को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में साफ हो जाएगा. जदयू के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि अभी आरसीपी सिंह हैं और राष्ट्रीय अध्यक्ष पद अभी खाली कहां है. यदि राष्ट्रीय अध्यक्ष पद खाली होता तो उस पर विचार विमर्श होता.

उपेंद्र कुशवाहा, नेता, जदयू

उपेंद्र कुशवाहा से जब सवाल किया गया कि अगर उन्हें जदयू का राष्ट्रीय अध्यक्ष बना दिया जाता है, तो पार्टी कितनी मजबूत होगी. इस पर उन्होंने कहा कि सिर्फ पार्टी को मजबूत करने को लेकर हमारा नाम राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से जोड़कर देखना ठीक नहीं हैं, क्योंकि अभी जदयू में राष्ट्रीय अध्यक्ष पद का कोई वैकेंसी है ही नहीं.

ये भी पढ़ें- JDU में RCP की जगह कौन बनेगा राष्ट्रीय अध्यक्ष? राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक पर नजर

''बैठक को लेकर तैयारी पूरी हो गई है. पार्टी के शीर्ष नेता जो राष्ट्रीय कार्यकारिणी में मेंबर हैं वो सभी दिल्ली में एक साथ बैठक में शामिल होंगे और पार्टी कैसे मजबूत होगी उस पर विचार विमर्श किया जाएगा. आने वाले दिनों में कई राज्यों में चुनाव होना हैं. चुनाव के मद्देनजर पार्टी के विस्तार को लेकर भी विचार-विमर्श किया जाएगा.''- उपेंद्र कुशवाहा, नेता, जदयू

बता दें कि 31 जुलाई को दिल्ली में जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होने वाली है. इस बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारिणी के जितने भी सदस्य हैं, वो भाग लेंगे. पार्टी सूत्रों की मानें तो सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) भी इस बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली जाएंगे. आरसीपी सिंह के मंत्री बन जाने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष पद को लेकर चर्चाओं का बाजार गरम है. अब देखना होगा कि इस बैठक में क्या कुछ निर्णय होता है.

ये भी पढ़ें- JDU में कोई कंफ्यूजन नहीं, RCP ही हैं राष्ट्रीय अध्यक्ष: उपेंद्र कुशवाहा

ये भी पढ़ें- ...तो क्या RCP सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए रखने के लिए JDU के संविधान में होगा संशोधन?

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: क्या RCP सिंह के केंद्रीय मंत्री बनने से CM नीतीश के 'प्लान- B' को लगा झटका?

पटना: 31 जुलाई को को जनता दल यूनाइटेड (JDU) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक (National Executive Meeting) दिल्ली में होने वाली है. इस बैठक में जदयू के शीर्ष नेतृत्व के नेता पार्टी को मजबूत करने की रणनीति पर विचार विमर्श करेंगे. इस बैठक में नए राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने की चर्चा है. इस बैठक को लेकर उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने कहा कि पार्टी को मजबूत करने को लेकर चर्चा की जाएगी.

ये भी पढ़ें- 31 जुलाई को दिल्ली में होगी जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, कई विषयों पर होगी चर्चा

वहीं, आरसीपी सिंह (RCP Singh) के केंद्र में मंत्री बनने के बाद जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद को लेकर संशय की स्थिति अभी भी बनी हुई है. वो जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहेंगे या नहीं ये 31 जुलाई को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में साफ हो जाएगा. जदयू के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि अभी आरसीपी सिंह हैं और राष्ट्रीय अध्यक्ष पद अभी खाली कहां है. यदि राष्ट्रीय अध्यक्ष पद खाली होता तो उस पर विचार विमर्श होता.

उपेंद्र कुशवाहा, नेता, जदयू

उपेंद्र कुशवाहा से जब सवाल किया गया कि अगर उन्हें जदयू का राष्ट्रीय अध्यक्ष बना दिया जाता है, तो पार्टी कितनी मजबूत होगी. इस पर उन्होंने कहा कि सिर्फ पार्टी को मजबूत करने को लेकर हमारा नाम राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से जोड़कर देखना ठीक नहीं हैं, क्योंकि अभी जदयू में राष्ट्रीय अध्यक्ष पद का कोई वैकेंसी है ही नहीं.

ये भी पढ़ें- JDU में RCP की जगह कौन बनेगा राष्ट्रीय अध्यक्ष? राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक पर नजर

''बैठक को लेकर तैयारी पूरी हो गई है. पार्टी के शीर्ष नेता जो राष्ट्रीय कार्यकारिणी में मेंबर हैं वो सभी दिल्ली में एक साथ बैठक में शामिल होंगे और पार्टी कैसे मजबूत होगी उस पर विचार विमर्श किया जाएगा. आने वाले दिनों में कई राज्यों में चुनाव होना हैं. चुनाव के मद्देनजर पार्टी के विस्तार को लेकर भी विचार-विमर्श किया जाएगा.''- उपेंद्र कुशवाहा, नेता, जदयू

बता दें कि 31 जुलाई को दिल्ली में जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होने वाली है. इस बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारिणी के जितने भी सदस्य हैं, वो भाग लेंगे. पार्टी सूत्रों की मानें तो सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) भी इस बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली जाएंगे. आरसीपी सिंह के मंत्री बन जाने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष पद को लेकर चर्चाओं का बाजार गरम है. अब देखना होगा कि इस बैठक में क्या कुछ निर्णय होता है.

ये भी पढ़ें- JDU में कोई कंफ्यूजन नहीं, RCP ही हैं राष्ट्रीय अध्यक्ष: उपेंद्र कुशवाहा

ये भी पढ़ें- ...तो क्या RCP सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए रखने के लिए JDU के संविधान में होगा संशोधन?

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: क्या RCP सिंह के केंद्रीय मंत्री बनने से CM नीतीश के 'प्लान- B' को लगा झटका?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.