पटना: निर्वाचन आयोग के तरफ से आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2020 हेतु पटना जिला के 'मतदाता लोगो' का अनावरण जिलाधिकारी कुमार रवि ने किया. वहीं, 'मतदाता लोगो' के अनावरण समारोह के दौरान डीएम कुमार रवि ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के तरफ से मतदान इस संक्रमण काल में बेहतर ढंग से कराना है.
पटना के हिंदी भवन सभागार में डीएम कुमार रवि के हाथों बिहार विधानसभा चुनाव निर्वाचन 2020 के पटना जिला के 'मतदाता लोगो' का शुभारंभ किया गया. डीएम ने बताया कि इस लोगो के माध्यम से कोविड-19 के आवश्यक प्रोटोकॉल को पालन करने सहित मतदान के लिए सभी वर्गों को प्रेरित करने का उद्देश्य समाहित है. डीएम के हाथों भारत निर्वाचन आयोग की पंच लाइन थीम 'नो वोटर टू बी लेफ्ट बिहाइंड' को शीर्ष स्थान पर रखा गया है.
'हर प्रोटोकॉल पालन किया जाएगा'
वहीं, डीएम ने बताया बिहार कि विधानसभा चुनाव के दौरान भी मतदान केंद्रों पर आने वाले मतदाताओं को संक्रमण से बचाने के हर संभव उपाय पटना जिला प्रशासन के तरफ से किए जाएंगे. इस बार के बिहार विधानसभा चुनाव के मतदान केंद्रों पर ऐसी व्यवस्था की गई है कि एक हजार से ज्यादा मतदाता नहीं होंगे. सोशल डिस्टेंसिंग के मानकों को पूरा किया जाएगा. कतार बद्ध मतदाताओं को मतदान केंद्र पर जाने की अनुमति दी जाएगी. दूसरी ओर मतदान केंद्रों पर मौजूद अधिकारी संक्रमण से बचाव का हर प्रोटोकॉल का पालन करेंगे.