ETV Bharat / state

Patna DM बोले- अगर गर्मी इसी तरह रही तो जल्द ही कोई फैसले लिए जाएंगे, चौक-चौराहों पर मटके में पानी रखने का निर्देश - ईटीवी भारत न्यूज

बिहार में प्रचंड गर्मी पड़ रही है. गर्मी से लोगों का जीना मुहाल है. पटना में बुधवार को गर्मी ने 29 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. लोग अपने आपको घरों में कैद कर लिया है. जिला प्रशासन चौक-चौराहों पर पेयजल व्यवस्था करा रही है. बुधवार को जिलाधिकारी ने पेयजल व्यवस्था को लेकर चौक-चौराहों का निरीक्षण किया. पढ़ें पूरी खबर

डीएम ने पेयजल व्यवस्था का किया निरीक्षण
डीएम ने पेयजल व्यवस्था का किया निरीक्षण
author img

By

Published : Apr 19, 2023, 5:59 PM IST

Updated : Apr 19, 2023, 6:33 PM IST

1

पटना: प्रदेश में गर्मी की तपिश लगातार लोगों के पसीने छुड़ा रही (hit wave in bihar) है. यही कारण है कि प्रशासन ने बुधवार को गर्म हवाओं से बचाव को लेकर जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने शहर के चौक-चौराहों का निरीक्षण किया. उन्होंने खुद रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, टेंपो, रिक्शा स्टैंड, चौक-चौराहों पर पेयजल की व्यवस्था को लेकर सभी स्थलों का निरीक्षण किया और सुनिश्चित किया की सभी जगहों पर मटने में पानी रखने की व्यवस्था जिला प्रशासन की ओर से रखा गया है या नहीं.

ये भी पढ़ें: Bihar Heat Wave : आज भी झुलसाएगी गर्मी, पटना में टूट रहा रिकॉर्ड.. लू की चपेट में कई जिले

स्कूली बच्चों को ज्यादा परेशानी : जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि अभी 44 डिग्री टेंपरेचर दोपहर में हो रही है. सुबह के समय में स्कूली बच्चों को कोई परेशानी नहीं हो रही है. डीएम ने बताया कि गर्मी को देखते हुए हमने स्कूलों के पठन पाठन के समय को सुबह 10:45 तक ही रखा है. उसके बाद कोई शैक्षणिक गतिविधि नहीं होगी. उन्होंने कहा कि अगर गर्मी इसी तरह लगातार रही तो जल्द ही कोई फैसले लिए जाएंगे.

"गर्मी को देखते हुए चौक-चौराहों पर पेयजल की व्यवस्था कराई जा रही है. गर्मी को लेकर स्कूलों के समय में बदलाव कर दिया गया है. सभी स्कूल 10:45 चलेंगे. अगर गर्मी इसी तरह लगातार रही तो जल्द ही कोई फैसला लिए जाएगा."-डॉ. चंद्रशेखर सिंह,जिलाधिकारी पटना

हिट वेव की चपेट में प्रदेश : प्रदेश में इन दिनों चिलचिलाती गर्मी पड़ रही. पूरा प्रदेश हिट वेव की चपेट में है. अधिकतम तापमान बीते 43 वर्षों के रिकॉर्ड को तोड़ रही है. पटना में बुधवार का तापमान 44 डिग्री पार गया है. मौसम वैज्ञानिक की माने तो पटना में बुधवार को गर्मी ने 29 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बढ़ती गर्मी और हिट वेव से सबसे ज्यादा परेशानी स्कूल जाने वाले बच्चों को होती है. इन बच्चों को हिट वेव से बचाने के लिए जिला प्रशासन ने स्कूल के समय में बदलाव कर दिया है.

1

पटना: प्रदेश में गर्मी की तपिश लगातार लोगों के पसीने छुड़ा रही (hit wave in bihar) है. यही कारण है कि प्रशासन ने बुधवार को गर्म हवाओं से बचाव को लेकर जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने शहर के चौक-चौराहों का निरीक्षण किया. उन्होंने खुद रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, टेंपो, रिक्शा स्टैंड, चौक-चौराहों पर पेयजल की व्यवस्था को लेकर सभी स्थलों का निरीक्षण किया और सुनिश्चित किया की सभी जगहों पर मटने में पानी रखने की व्यवस्था जिला प्रशासन की ओर से रखा गया है या नहीं.

ये भी पढ़ें: Bihar Heat Wave : आज भी झुलसाएगी गर्मी, पटना में टूट रहा रिकॉर्ड.. लू की चपेट में कई जिले

स्कूली बच्चों को ज्यादा परेशानी : जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि अभी 44 डिग्री टेंपरेचर दोपहर में हो रही है. सुबह के समय में स्कूली बच्चों को कोई परेशानी नहीं हो रही है. डीएम ने बताया कि गर्मी को देखते हुए हमने स्कूलों के पठन पाठन के समय को सुबह 10:45 तक ही रखा है. उसके बाद कोई शैक्षणिक गतिविधि नहीं होगी. उन्होंने कहा कि अगर गर्मी इसी तरह लगातार रही तो जल्द ही कोई फैसले लिए जाएंगे.

"गर्मी को देखते हुए चौक-चौराहों पर पेयजल की व्यवस्था कराई जा रही है. गर्मी को लेकर स्कूलों के समय में बदलाव कर दिया गया है. सभी स्कूल 10:45 चलेंगे. अगर गर्मी इसी तरह लगातार रही तो जल्द ही कोई फैसला लिए जाएगा."-डॉ. चंद्रशेखर सिंह,जिलाधिकारी पटना

हिट वेव की चपेट में प्रदेश : प्रदेश में इन दिनों चिलचिलाती गर्मी पड़ रही. पूरा प्रदेश हिट वेव की चपेट में है. अधिकतम तापमान बीते 43 वर्षों के रिकॉर्ड को तोड़ रही है. पटना में बुधवार का तापमान 44 डिग्री पार गया है. मौसम वैज्ञानिक की माने तो पटना में बुधवार को गर्मी ने 29 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बढ़ती गर्मी और हिट वेव से सबसे ज्यादा परेशानी स्कूल जाने वाले बच्चों को होती है. इन बच्चों को हिट वेव से बचाने के लिए जिला प्रशासन ने स्कूल के समय में बदलाव कर दिया है.

Last Updated : Apr 19, 2023, 6:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.