पटनाः जिलाधिकारी कुमार रवि की अध्यक्षता में राजधानी के समाहरणालय सभा कक्ष में मंगलवार को जल जीवन हरियाली को लेकर बैठक का आयोजन किया गया. इसमें कुमार रवि ने जिला पदाधिकारियों के साथ जल जीवन हरियाली से संबंधित विषय पर चर्चा की. इसके साथ ही अधिकारियों को जल जीवन हरियाली के सभी अवयवो के संबंध में जानकारी दी गई.
जल जीवन हरियाली दिवस
बैठक में जिलाधिकारी और वहां मौजूद अधिकारियों ने समाहरणालय परिसर को प्लास्टिक मुफ्त करने का संकल्प लिया. जिलाधिकारी ने अधिकारियों को हर महीने के पहले मंगलवार को अपने कार्यालय में जल जीवन हरियाली दिवस के रुप में मनाने और अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को इस योजना उपयोगिता और महत्व बताने के निर्देश दिए.
हरियाली के प्रति जागरुकता
जिलाधिकारी ने बैठक में मौजूद आईसीडीएस को आदर्श आंगनबाड़ी केंद्रों में पेंटिंग के जरिए हरियाली के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए अपने स्तर से कार्यक्रम की चलाने के भी निर्देश दिए.
विद्युत ऊर्जा उपभोग में बचत
डीएम कुमार रवि ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी और सभी विभागों के प्रधानों को विद्युत ऊर्जा उपभोग में बचत लाने के लिए विद्युत ऊर्जा के न्यूनतम उपयोग सुनिश्चित करने हेतु सभी आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए.