पटना: जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने बुधवार को मंडल कारा फुलवारीशरीफ का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि जेल की क्षमता 700 बंदी की है, जबकि इसमें 1021 बंदी मौजूद हैं.
यह भी पढ़ें- प्रमंडलीय आयुक्त संजय अग्रवाल ने लिया कोरोना का टीका
गौरतलब है कि फुलवारीशरीफ मंडल कारा क्वारैंटाइन जेल के रूप में कार्यरत हैं. विभिन्न जगहों से आए कैदी को 14 दिन तक पहले इस जेल में रखा जाता है. जिलाधिकारी ने 14 दिन की अवधि पूरी करने वाले कैदी को दूसरे जेल में शिफ्ट करने का निर्देश जेल अधीक्षक को दिया. इसके अतिरिक्त जेल में रहने वाले कैदियों की जिलावार डाटा तैयार करने और प्रतिवेदित करने का निर्देश दिया. डीएम ने जेल परिसर के भीतर और बाहर सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश फुलवारीशरीफ के कार्यपालक पदाधिकारी को दिया.
जिलाधिकारी ने मंडल कारा की सुरक्षा व्यवस्था और कर्मियों की उपस्थिति का भी जायजा लिया. जिलाधिकारी ने जेल अस्पताल का भी निरीक्षण किया और डॉक्टर व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति तथा इलाज की व्यवस्था को देखा. निरीक्षण के क्रम में रोस्टर के अनुरूप सभी डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित पाए गए. इस क्रम में जिलाधिकारी ने फुलवारीशरीफ स्थित ईवीएम वीवीपैड गोदाम का भी निरीक्षण किया.