ETV Bharat / state

पटना कमिश्नर ने डीएम को दिया निर्देश, बाजार में हो रही कालाबाजारी को रोकें

बैठक में लॉक डाउन के दौरान कालाबाजारी की रोकथाम हेतु अपर समाहर्ता एवं अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा पीडीएस दुकानों का औचक निरीक्षण कराने का निर्देश दिया गया. साथ ही इस कार्य की प्रभावी मॉनिटरिंग कि जिम्मेदारी सभी जिलाधिकारियों को दी गई है.

author img

By

Published : Apr 7, 2020, 8:35 PM IST

patna
patna

पटना: प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने मंगलवार को परिवहन भवन के कार्यालय प्रकोष्ठ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रमंडल के सभी जिला पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की. वही आयुक्त ने सभी जन वितरण प्रणाली दुकानों के नियंत्रण, निगरानी एवं कालाबाजारी रोकने हेतु दिशा निर्देश भी दिया.

बैठक में लॉक डाउन के दौरान कालाबाजारी की रोकथाम हेतु अपर समाहर्ता एवं अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा पीडीएस दुकानों का औचक निरीक्षण कराने का निर्देश दिया गया. साथ ही इस कार्य की प्रभावी मॉनिटरिंग कि जिम्मेदारी सभी जिलाधिकारियों को दी गई है. प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने सभी पीडीएस दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन कराने एवं नियमित रुप से बायोमेट्रिक मशीन को डिसइनफेक्ट कराने को कहा है.

पीडीएस दुकानों पर मौजूद रहें पदाधिकारी
संजय कुमार अग्रवाल नें सभी पीडीएस दुकानों पर संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया है. उन्होंने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत राशन कार्डधारी को अप्रैल से जून माह तक के खाद्यान्न वितरण हेतु समुचित कार्य योजना बनाने का कहा है. वही आयुक्त ने ट्रांसपोर्टर की संख्या बढ़ाने तथा उसके साथ बैठक कर कार्य में तेजी लाने के बारे में भी बात की.

सोशल डिस्टेंसिंग कराएं मेंटेन
बैठक में बैंकों में भीड़-भाड़ नियंत्रित करने एवं सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन कराने का भी निर्देश दिया गया. इसके लिए एलडीएम से समन्वय स्थापित करने एवं सभी बैंकों के साथ बैठक कर समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है. प्रत्येक सब्जी मंडी में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति कर जवाबदेही तय करने को कहा है. साथ ही आयुक्त ने सभी अधिकारियों को क्षेत्र भ्रमण के दौरान अपना भी ध्यान रखने एवं सोशल डिस्टेंस का पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.

पटना: प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने मंगलवार को परिवहन भवन के कार्यालय प्रकोष्ठ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रमंडल के सभी जिला पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की. वही आयुक्त ने सभी जन वितरण प्रणाली दुकानों के नियंत्रण, निगरानी एवं कालाबाजारी रोकने हेतु दिशा निर्देश भी दिया.

बैठक में लॉक डाउन के दौरान कालाबाजारी की रोकथाम हेतु अपर समाहर्ता एवं अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा पीडीएस दुकानों का औचक निरीक्षण कराने का निर्देश दिया गया. साथ ही इस कार्य की प्रभावी मॉनिटरिंग कि जिम्मेदारी सभी जिलाधिकारियों को दी गई है. प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने सभी पीडीएस दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन कराने एवं नियमित रुप से बायोमेट्रिक मशीन को डिसइनफेक्ट कराने को कहा है.

पीडीएस दुकानों पर मौजूद रहें पदाधिकारी
संजय कुमार अग्रवाल नें सभी पीडीएस दुकानों पर संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया है. उन्होंने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत राशन कार्डधारी को अप्रैल से जून माह तक के खाद्यान्न वितरण हेतु समुचित कार्य योजना बनाने का कहा है. वही आयुक्त ने ट्रांसपोर्टर की संख्या बढ़ाने तथा उसके साथ बैठक कर कार्य में तेजी लाने के बारे में भी बात की.

सोशल डिस्टेंसिंग कराएं मेंटेन
बैठक में बैंकों में भीड़-भाड़ नियंत्रित करने एवं सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन कराने का भी निर्देश दिया गया. इसके लिए एलडीएम से समन्वय स्थापित करने एवं सभी बैंकों के साथ बैठक कर समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है. प्रत्येक सब्जी मंडी में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति कर जवाबदेही तय करने को कहा है. साथ ही आयुक्त ने सभी अधिकारियों को क्षेत्र भ्रमण के दौरान अपना भी ध्यान रखने एवं सोशल डिस्टेंस का पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.