पटनाः बिहार विधान परिषद में विधान पार्षद और बीजेपी के वरिष्ठ नेता डॉ दिलीप कुमार जायसवाल को विपक्ष का मुख्य सचेतक (Dilip Jaiswal became chief whip of opposition) बनाया गया. विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर ने उनके नाम पर मुहर लगा दी है. विधान परिषद के कार्यकारी सचिव विनोद कुमार ने इससे संबंधित पत्र जारी कर दिया है. दिलीप जायसवाल के नाम की अनुशंसा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल की ओर से लिखित पत्र के माध्यम से किया गया था. उसके बाद ही विधान परिषद के सभापति ने फैसला लिया है.
ये भी पढ़ेंः MLC दिलीप जायसवाल बने सिक्किम BJP के प्रभारी
21 नवंबर से प्रभावीः दिलीप जायसवाल को विधान परिषद में विपक्ष के मुख्य सचेतक के रूप में 21 नवंबर के प्रभाव से जिम्मेवारी दे दी गई है. मुख्य सचेतक के तौर पर उन्हें मंत्री स्तर की सुविधाएं प्राप्त होगी. डॉ दिलीप जायसवाल ने पदभार भी ग्रहण कर लिया है. डॉ दिलीप जयसवाल पूर्णिया, अररिया और किशनगंज स्थानीय निकाय से लगातार तीसरी बार विधान परिषद के सदस्य चुने गए हैं और बीजेपी के संगठन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहे हैं और इसलिए पार्टी ने यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी उन्हें दी है.
दिलीप जायसवाल के पास है सिक्किम का प्रभारः दिलीप जायसवाल सिक्किम का प्रभारी भी हैं. दिलीप जायसवाल बीजेपी पार्टी के संगठन में लंबे समय से काम कर रहे हैं. बताया जाता है कि दिलीप जायसवाल का बिहार के सीमांचल इलाके में पकड़ मजबूत है. बीते दिनों हुए सीमांचल में गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम में भी इन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और अब पार्टी ने इनके वफादारी के लिए नई जिम्मेवारी सौंपी है.