ETV Bharat / state

'हेलीकॉप्टर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन मुश्किल', BJP के कई नेता कोरोना संक्रमित - कोरोना का संक्रमण

राजनीतिक विश्लेषक डॉ. संजय कुमार का कहना है कि नेताओं में कोरोना संक्रमण हेलीकॉप्टर की वजह से बढ़ रहा है. नेता आम लोगों को समझाने में भी कामयाब नहीं हो रहे हैं कि संकट अभी बरकरार है.

helicopter
helicopter
author img

By

Published : Oct 24, 2020, 8:34 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार-प्रसार के दौरान कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है. आम लोगों के बाद खास लोग भी संक्रमित हो रहे हैं. हेलीकॉप्टर से दौरान करने वाले बीजेपी के कई स्टार प्रचारक कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं.

एनडीए के नेता 7 हेलीकॉप्टर के जरिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं. तो महागठबंधन नेता 5 हेलीकॉप्टर के जरिए जनता के बीच जा रहे हैं. खास बात यह है कि हेलीकॉप्टर के अंदर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा है. इस कारण नेता कोरोना के चपेट में आ रहे हैं.

बीजेपी के कई स्टार प्रचारक संक्रमित हो चुके हैं. बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन और विधायक अरुण कुमार सिन्हा कोरोना के चपेट में आ गए हैं.

देखें रिपोर्ट.

'हेलीकॉप्टर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं'
बीजेपी प्रवक्ता रामसागर सिंह ने कहा है कि चुनाव प्रचार में किसी तरह की बाधा उत्पन्न नहीं हुई है. हम लोग सालों भर चुनाव की तैयारियों में लगे रहते हैं, जहां तक सवाल सोशल डिस्टेंसिंग का है तो आम लोग थोड़े बहुत लापरवाह हैं और हेलीकॉप्टर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन थोड़ा मुश्किल है.

'नेताओं को एहतियात बरतने की जरूरत'
राजनीतिक विश्लेषक डॉ. संजय कुमार का कहना है कि वीवीआइपी में संक्रमण हेलीकॉप्टर की वजह से बढ़ रहा है. नेता आम लोगों को समझाने में भी कामयाब नहीं हो रहे हैं कि संकट अभी बरकरार है. उन्होंने कहा कि नेताओं को भी एहतियात बरतने की जरूरत है.

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार-प्रसार के दौरान कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है. आम लोगों के बाद खास लोग भी संक्रमित हो रहे हैं. हेलीकॉप्टर से दौरान करने वाले बीजेपी के कई स्टार प्रचारक कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं.

एनडीए के नेता 7 हेलीकॉप्टर के जरिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं. तो महागठबंधन नेता 5 हेलीकॉप्टर के जरिए जनता के बीच जा रहे हैं. खास बात यह है कि हेलीकॉप्टर के अंदर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा है. इस कारण नेता कोरोना के चपेट में आ रहे हैं.

बीजेपी के कई स्टार प्रचारक संक्रमित हो चुके हैं. बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन और विधायक अरुण कुमार सिन्हा कोरोना के चपेट में आ गए हैं.

देखें रिपोर्ट.

'हेलीकॉप्टर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं'
बीजेपी प्रवक्ता रामसागर सिंह ने कहा है कि चुनाव प्रचार में किसी तरह की बाधा उत्पन्न नहीं हुई है. हम लोग सालों भर चुनाव की तैयारियों में लगे रहते हैं, जहां तक सवाल सोशल डिस्टेंसिंग का है तो आम लोग थोड़े बहुत लापरवाह हैं और हेलीकॉप्टर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन थोड़ा मुश्किल है.

'नेताओं को एहतियात बरतने की जरूरत'
राजनीतिक विश्लेषक डॉ. संजय कुमार का कहना है कि वीवीआइपी में संक्रमण हेलीकॉप्टर की वजह से बढ़ रहा है. नेता आम लोगों को समझाने में भी कामयाब नहीं हो रहे हैं कि संकट अभी बरकरार है. उन्होंने कहा कि नेताओं को भी एहतियात बरतने की जरूरत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.