पटना: सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामला तूल पकड़ता जा रहा है. बिहार पुलिस और मुंबई पुलिस आमने-सामने आ गई है. अब तो डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे भी खुलकर बयान दे रहे हैं.
डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि हमारे 4 अफसर मुंबई में छुप गए हैं, अब मैं किसी अफसर को मुंबई नहीं भेजूंगा. मुझे डर है मैं भी मुंबई जाऊंगा तो मुझे भी होम क्वारंटाइन कर लिया जाएगा. मुंबई पुलिस की मंशा साफ है कि हमें काम नहीं करने देंगे.
गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि आज हम बैठक कर फैसला करेंगे कि आगे क्या करना है. आज हम अपने वकील से भी बात करेंगे.
'जो हुआ उसकी जरुरत नहीं थी'
बता दें कि सोमवार को डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा था कि सिटी एसपी के जाने की सूचना पटना एसएसपी ने आधिकारिक तौर पर मुम्बई पुलिस को दी थी. आईपीएस मेस की मांग भी की गई थी, गाड़ी मुहैया करवाने को कहा गया था. विनय तिवारी कोई चोरी छुपे नहीं गए, फिर ऐसा क्यूं हुआ. बीएमसी की गाइडलाइन हमने भी देखी लेकिन जो हुआ उसकी जरूरत नहीं थी.
डीजीपी की अध्यक्षता में हुई थी बैठक
सुशांत सिंह मामले में जांच को लेकर मुंबई पुलिस के रवैये को लेकर सोमवार को बैठक बुलाई गई थी. इसमें एडीजी जितेंद्र कुमार, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमित कुमार, एडीजी ईओयू सिंह गंगवार, आईजी पटना संजय कुमार, एसएसपी पटना उपेंद्र शर्मा मौजूद थे. डीजीपी की अध्यक्षता में यह बैठक हुई थी.