ETV Bharat / state

बजट और रोड मैप को लेकर उपमुख्यमंत्री ने नगर विकास विभाग की समीक्षा की - Deputy Chief Minister Tarkishore Prasad

बिहार के उपमुख्यमंत्री सह नगर विकास एवं आवास मंत्री तारकिशोर प्रसाद नगर विकास विभाग के अधिकारियों के साथ सभी प्रमंडल की समीक्षा कर रहे हैं. उनका कहना है कि समीक्षा करने से ही नगर निगम, नगर परिषद और नगर निकायों की जरूरत के अनुसार बजट तैयार करने में मदद मिलेगी.

Deputy CM Tarkishore Prasad reviewing the Municipal Development Department
Deputy CM Tarkishore Prasad reviewing the Municipal Development Department
author img

By

Published : Dec 16, 2020, 3:28 PM IST

Updated : Dec 16, 2020, 4:10 PM IST

पटना: बिहार में नई सरकार के गठन के बाद सभी विभाग अपने-अपने रोडमैप पर काम कर रहा है. वहीं, नगर विकास विभाग में फिलहाल समीक्षा बैठकों का दौर जारी है. बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद नगर विकास विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे हैं.

इस मौके पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सह नगर विकास एवं आवास मंत्री तारकिशोर प्रसाद ने ईटीवी भारत को बताया कि सभी प्रमुख दलों की समीक्षा बैठक में नगर निकायों की समस्या के बारे में जानकारी ले रहे हैं. अधिकारियों और नगर निकाय के लोगों के साथ बैठक से नगर निगम, नगर परिषद और नगर निकायों की जरूरत के अनुसार बजट तैयार करने में मदद मिलेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि विभाग की समीक्षा के बाद ही विकास के रोड मैप पर काम हो सकेगा.

पेश है रिपोर्ट

कुछ नगर निकाय का काम बेहतर
बता दें कि नगर विकास विभाग के बैठक में अब तक पूर्णिया और कोसी प्रमंडल की समीक्षा हो चुकी है. वहीं, आज तिरहुत प्रमंडल की समीक्षा के बाद अन्य 6 मंडलों की समीक्षा होगी. जानकारी के मुताबिक बिहार के कुछ नगर निकाय बेहतर काम कर रहे हैं, जिनमें प्रमुख तौर पर साफ-सफाई, स्ट्रीट लाइट और शहरों को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए फ्लाईओवर की प्लानिंग भी हो रही है. इसके अलावा नगर निकायों के सभी पार्क के रख-रखाव और ऑटो स्टैंड आदि के लिए भूमि का चयन का काम भी प्रमुख है.

पटना: बिहार में नई सरकार के गठन के बाद सभी विभाग अपने-अपने रोडमैप पर काम कर रहा है. वहीं, नगर विकास विभाग में फिलहाल समीक्षा बैठकों का दौर जारी है. बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद नगर विकास विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे हैं.

इस मौके पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सह नगर विकास एवं आवास मंत्री तारकिशोर प्रसाद ने ईटीवी भारत को बताया कि सभी प्रमुख दलों की समीक्षा बैठक में नगर निकायों की समस्या के बारे में जानकारी ले रहे हैं. अधिकारियों और नगर निकाय के लोगों के साथ बैठक से नगर निगम, नगर परिषद और नगर निकायों की जरूरत के अनुसार बजट तैयार करने में मदद मिलेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि विभाग की समीक्षा के बाद ही विकास के रोड मैप पर काम हो सकेगा.

पेश है रिपोर्ट

कुछ नगर निकाय का काम बेहतर
बता दें कि नगर विकास विभाग के बैठक में अब तक पूर्णिया और कोसी प्रमंडल की समीक्षा हो चुकी है. वहीं, आज तिरहुत प्रमंडल की समीक्षा के बाद अन्य 6 मंडलों की समीक्षा होगी. जानकारी के मुताबिक बिहार के कुछ नगर निकाय बेहतर काम कर रहे हैं, जिनमें प्रमुख तौर पर साफ-सफाई, स्ट्रीट लाइट और शहरों को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए फ्लाईओवर की प्लानिंग भी हो रही है. इसके अलावा नगर निकायों के सभी पार्क के रख-रखाव और ऑटो स्टैंड आदि के लिए भूमि का चयन का काम भी प्रमुख है.

Last Updated : Dec 16, 2020, 4:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.