ETV Bharat / state

पटना: स्कूल बिल्डिंग बदले जाने के कारण छात्रों का प्रदर्शन, अभिभावक भी कर रहे हैं विरोध

जिला के मोकामा में सरकारी विद्यालय का भवन बदले जाने से नाराज छात्रों ने प्रदर्शन किया है. छात्रों के साथ उनके अभिभावक भी इस प्रदर्शन में शामिल रहे.

नाराज छात्रों का प्रदर्शन
author img

By

Published : Aug 14, 2019, 7:24 PM IST

पटना: मोकामा नगर परिषद के वॉर्ड संख्या 19 जखराज स्थान के प्राथमिक विद्यालय का भवन बदले जाने से छात्र नाराज हैं. उन्होंने इसके विरोध में प्रदर्शन किया. प्राथमिक विद्यालय को सकरवार टोला मध्य विद्यालय में शिफ्ट किया गया है. इससे नाराज होकर छात्र और उनके अभिभावकों ने संकुल संसाधन केंद्र में नारेबाजी की.

विद्यालय भवन बदले जाने से छात्र नाराज

'पूर्व की तरह संचालित हो विद्यालय'
छात्रों और उनके अभिभावकों ने बताया कि विद्यालय का भवन बदले जाने से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. जखराज स्थान से सकरवार टोला विद्यालय की दूरी बताते हुए अभिभावकों ने कहा कि विद्यालय को पहले की तरह संचालित किया जाना चाहिए.

demonstration of students
छात्रों का प्रदर्शन

'आने- जाने में होती है परेशानी'
छात्रों ने बताया कि पहले भी विद्यालय को एक जगह से दूसरी जगह बदला गया था. भवन बदले जाने से छात्रों को रोड पार करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. परेशानी की वजह से हम इसका विरोध करते हैं.

पटना
संकुल संसाधन केंद्र

पटना: मोकामा नगर परिषद के वॉर्ड संख्या 19 जखराज स्थान के प्राथमिक विद्यालय का भवन बदले जाने से छात्र नाराज हैं. उन्होंने इसके विरोध में प्रदर्शन किया. प्राथमिक विद्यालय को सकरवार टोला मध्य विद्यालय में शिफ्ट किया गया है. इससे नाराज होकर छात्र और उनके अभिभावकों ने संकुल संसाधन केंद्र में नारेबाजी की.

विद्यालय भवन बदले जाने से छात्र नाराज

'पूर्व की तरह संचालित हो विद्यालय'
छात्रों और उनके अभिभावकों ने बताया कि विद्यालय का भवन बदले जाने से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. जखराज स्थान से सकरवार टोला विद्यालय की दूरी बताते हुए अभिभावकों ने कहा कि विद्यालय को पहले की तरह संचालित किया जाना चाहिए.

demonstration of students
छात्रों का प्रदर्शन

'आने- जाने में होती है परेशानी'
छात्रों ने बताया कि पहले भी विद्यालय को एक जगह से दूसरी जगह बदला गया था. भवन बदले जाने से छात्रों को रोड पार करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. परेशानी की वजह से हम इसका विरोध करते हैं.

पटना
संकुल संसाधन केंद्र
Intro:पटना जिला के मोकामा में सरकारी विद्यालय का भवन बदले जाने से नाराज छात्रों ने हंगामा किया है. छात्रों के साथ-साथ उनके अभिभावक भी इस हंगामा और प्रदर्शन में शामिल थे.


Body:मोकामा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 19 जखराज स्थान स्थित प्राथमिक विद्यालय का भवन बदले जाने से नाराज छात्रों ने हंगामा किया है. जखराज स्थान स्थित प्राथमिक विद्यालय को सकरवार टोला मध्य विद्यालय में शिफ्ट किया गया है. इसी से नाराज होकर छात्र और उनके अभिभावक मोकामा प्रखंड मुख्यालय पहुंच गए. मोकामा प्रखंड मुख्यालय स्थित संकुल संसाधन केंद्र पहुंचकर छात्रों ने नारेबाजी की. छात्रों के साथ उनके अभिभावक भी मौजूद थे. छात्रों और उनके अभिभावकों ने बताया कि विद्यालय का भवन बदले जाने से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. जखराज स्थान से सकरवार टोला विद्यालय की दूरी बताते हुए उन्होंने कहा कि जखराज स्थान स्थित विद्यालय को पूर्व की तरह संचालित किया जाना चाहिए.


Conclusion:मोकामा इलाके में इससे पहले भी एक विद्यालय का भवन बदला गया था. वहां भी छात्रों ने इसी तरह से हंगामा किया था. विद्यालय का भवन बदले जाने से छात्रों को परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.