पटनाः राजधानी से सटे दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र में पूर्व मुख्या संजय वर्मा की हत्या से आक्रोशित लोगों ने पटना-पालीगंज मार्ग को दुल्हिन बाजार के सदावेह चौक के पास जामकर खूब बवाल काटा. इस दौर सड़क पर आगजनी भी की गई. प्रदर्शनकारियों ने बाजार की दुकाने भी बंद करवा दी थी. वे पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.
रविवार सुबह पूर्व मुखिया की हत्या
दरअसल थाना क्षेत्र के भीमनीचक गांव निवासी और एनखा भीमनीचक पंचायत के पूर्व मुखिया संजय वर्मा की रविवार को मार्निंग वॉक के दौरान अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. जिससे उनके समर्थकों में आक्रोश व्याप्त है.
इलाके में अपराधी बेलगाम
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि इलाके में अपराधी बेलगाम हो गए हैं. उन्हें कानून का कोई भय नहीं है. आए दिन आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है, लेकिन पुलिस उनपर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है. उन्होंने बताया कि संजय वर्मा 15 सालों तक बतौर मुखिया लोगों की सेवा की थी.