पटना: मसौढ़ी थाना क्षेत्र के भलुआ गांव में एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटका हुआ मिला. जिसके चलते इलाके में सनसनी फैल गई. परिवार वालों ने घटना की सूचना मिलने पर थाने में केस दर्ज कराया है.
मानसिक रूप से था बीमार
घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई. गांव वाले पेड़ से लटके शव को देखकर सहमे हुए हैं. मृतक की पहचान 40 वर्षीय बजरंगी यादव के रूप में हुई है. जो पटना के चिरैयाटांड़ मोहल्ले का रहने वाला था. मृतक के भाई ने बताया कि मृतक मानसिक रूप से बीमार चल रहा था. जिसकी वजह से वह हमेशा तनाव में रहता था. इसी वजह से उसने पेड़ से लटककर अपनी जान दे दी.
जांच में जुटी पुलिस
गांव के लोगों ने घटना की सूचना थाने में दी. जिसके बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतारकर कब्जे में ले लिया. पुलिस ने ही मृतक के परिवार वालों को घटना की पूरी जानकारी दी.
हत्या या आत्महत्या
जिसके बाद मृतक के भाई ने थाने में केस दर्ज कराया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से जांच कर रही है.