पटना: लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा समापन हो गया है. चार दिन चले इस महापर्व के समाप्ति के बाद लोग अपने अपने कामकाजी जगहों पर फिर से वापस लौटने लगे हैं. अर्घ के समय घाटों पर जिस तरह से भीड़ इकट्ठा हुई थी, उसी तरह अब बस स्टैंड ऊपर भी भीड़ इकट्ठा होते दिख रही है. संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा घाटों पर तो अनाउंसमेंट किया जा रहा था. लेकिन प्रशासन बस स्टैंड पर कहीं नजर नहीं आया.
सुदुर ईलाकों से पटना के गंगा घाटों पर छठ करने आए श्रद्धालुओं की भीड़ अर्घदान के वापसी के क्रम में पटना के मीठापुर बस स्टैंड पर देखने को मिला.
बता दें कि कोविड-19 ने फिर से देशभर में अपना पांव पसारना फिर से शुरू कर चुका है. वहीं प्रदेश में कोविड का ग्राफ जो कुछ समय तक नीचे की ओर जा रहा था. उसमें भी अब ईजाफा होता हुआ साफ तौर पर दिख रहा है. लेकिन घरों की और वापस जाते लोग बस स्टैंड पर कोविड-19 का उल्लंघन करते दिखे. अधिकांश यात्रियों ने चेहरे पर मास्क नहीं लगाया था. वहीं भीड़ भार में इस तरह की लापरवाही के कारण संक्रमण फैलने का खतरा एक बार फिर से बढ़ गया है.